scorecardresearch
 

कोई ड्राइवर तो कोई इंजीनियर का कर रहा था काम... कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले केरल के 4 लोगों की हुई पहचान

कुवैत के मंगफ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बिल्डिंग में आग लग गई, हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई, इसमें 40 भारतीय बताए जा रहे हैं. जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं. इस बिल्डिंग में करीब 195 प्रवासी श्रमिक रहते थे. इस हादसे में जान गंवाने वाले केरल के 4 लोगों की पहचान हुई है.

Advertisement
X
कुवैत हादसे में केरल के 4 लोगों की मौत हो गई है
कुवैत हादसे में केरल के 4 लोगों की मौत हो गई है

कुवैत के मंगफ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बिल्डिंग में आग लग गई, हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई, इसमें 40 भारतीय बताए जा रहे हैं. जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं. इस बिल्डिंग में करीब 195 प्रवासी श्रमिक रहते थे. ये हादसा सुबह के वक्त हुआ. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर केरल और तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कुवैत अग्निकांड में केरल के कोल्लम जिले के एक परिवार को सूचना मिली है कि उनके परिवार के सदस्य शमीर की कुवैत में अग्निकांड में मौत हो गई है. परिवार ने बताया कि उन्हें कुवैत में बसे अपने रिश्तेदारों से ये मनहूस खबर मिली है. वे आगे की प्रक्रिया के लिए सरकार से बातचीत कर रहे हैं. शमीर कोल्लम जिले के मूल निवासी हैं, वह उमरुद्दीन के बेटे हैं, शमीर पिछले 5 साल से कुवैत में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे. वे करीब 9 महीने पहले छुट्टी पर केरल गए थे.

कुबैत अग्निकांड में केरल के कोट्टायम के पम्पाडी के रहने वाले स्टेफिन अब्राहम सबू (29) की भी मौत हो गई है. स्टेफिन अब्राहम सबू पम्पाडी के सबू फिलिप के बेटे हैं. वह कुवैत में इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे. स्टेफिन की मांग शर्ली सबू और भाई फेबिन (कुवैत) और केविन हैं. 

Advertisement

इसके अलावा केरल के कासरगोड के दो निवासी भी कुवैत अग्निकांड का शिकार हुए हैं. थ्रिकारिपुर के मूल निवासी केलू पोनमलेरी NBTC ग्रुप में प्रोडक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी केएन मणि पंचायत कर्मचारी हैं और उनके दो बेटे हैं. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान 34 वर्षीय रंजीत के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से कुवैत में काम कर रहे थे.

अधिकारियों के मुताबिक अल-मंगफ इमारत में मरने वालों की कुल संख्या 49 थी और उनमें से 40 भारतीय बताए जा रहे हैं. जबकि कुछ लोग पाकिस्तान, फिलिपींस, मिस्र और नेपाली के रहने वाले हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग की घटना को दुखद बताते हुए विदेशमंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा समीक्षा बैठक में मौजूज रहे. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय नागरिकों के प्रत्येक परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना होंगे. उनका मुख्य उद्देश्य हादसे में घायल भारतीयों की सहायता करना और मृतकों के पार्थिव शरीर को शीघ्र वापस लाना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement