देश की राजधानी दिल्ली में आज किसानों का प्रदर्शन है, जिसका असर दिखना शुरू हो गया है. पंजाब और हरियाणा से आ रहे किसानों का हल्ला बोल जारी है. जिन्हें अब देश के अलग-अलग हिस्सों से भी समर्थन मिल रहा है. बंगाल में लेफ्ट यूनियनों ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है, साथ ही नए लेबर लॉ का विरोध किया.
कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना में लेफ्ट ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया और नारेबाजी की. ये प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए लेबर लॉ के खिलाफ है, साथ ही किसानों के पक्ष में भी है.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि आज देश के कई बैंक कर्मचारी, ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल बुलाई है. केंद्र सरकार द्वारा लेबर लॉ में बदलाव किया गया है, जिसका विरोध किया जा रहा है. आरोप है कि केंद्र के नए कानून के कारण कर्मचारियों को दिक्कतें होंगी और उनके हकों को मारा जा रहा है.
West Bengal: The members of Left trade union block railway track at Belgharia station in North 24 Parganas (Pics 1&2) and hold a demonstration in Kolkata (Pics 3&4), during a nationwide strike against Centre's new labour and farm laws pic.twitter.com/CTNcyRZixn
— ANI (@ANI) November 26, 2020
संविधान दिवस के अवसर पर आज किसान और कर्मचारी दोनों ही सड़कों पर है. दिल्ली में पंजाब से आ रहे दर्जनों किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन की बात कही है, जिसको देखते हुए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ाया गया है.
दिल्ली में तो आज कई रूट पर मेट्रो को भी कुछ वक्त के लिए बंद किया गया है. दोपहर दो बजे तक दिल्ली से गुरुग्राम, दिल्ली से नोएडा मेट्रो की सर्विस बंद रहेगी.