अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर पुलिस ने 10 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
दरअसल, ईटानगर में 31 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति ने 10 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ किया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. पीड़ित के परिजनों के शिकायत पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी निगरानी विधियों के विश्लेषण के बाद आरोपी की पहचान की. फिर आरोपी को पश्चिम सियांग जिले से गिरफ्तार कर लिया गया.
ईटानगर के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को पश्चिम सियांग जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को एक महिला की लिखित शिकायत मिलने के बाद 3 सितंबर को जांच शुरू का गई थी. महिला ने दावा किया था कि उसकी 10 वर्षीय बेटी का 31 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया.
ये भी पढ़ें- बंगाल: हावड़ा के हॉस्पिटल में नाबालिग लड़की से छेड़खानी, सीटी स्कैन रूम से रोती हुई निकली बच्ची
आरोपी को पश्चिम सियांग जिले से गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि ईटानगर महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी निगरानी विधियों के विश्लेषण के बाद जांच दल ने आरोपी की पहचान की. वह नाहरलागुन में मजदूर के रूप में काम करता था और अपराध करने के बाद मौके से भाग गया था. सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने आरोपी को पश्चिम सियांग जिले से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- UP: चेकअप के बहाने डॉक्टर ने नाबालिग से की छेड़छाड़, POCSO एक्ट में केस दर्ज