scorecardresearch
 

लद्दाख में बादल फटने से एक ही गांव के 17 लोग लापता, ITBP के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू

ये घटना लद्दाख के रूंबक गांव की बताई जा रही है जहां पर बादल फटने की वजह से 17 लोग लापता हो लिए. लेकिन जैसे ही स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना मिली उनकी तरफ से तुरंत ये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

Advertisement
X
बादल फटने से 17 लोग लापता, ITBP के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू
बादल फटने से 17 लोग लापता, ITBP के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लद्दाख में बादल फटा, 17 लोग हुए थे लापता 
  • ITBP के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू
  • लद्दाख पुलिस का भी रहा अहम योगदान

रविवार को लद्दाख में बादल फटने की वजह से एक ही गांव के 17 लोग लापता हो गए. उस घटना के बाद पूरा गांव दहशत में था और अपने परिजनों की चिंता कर रहा था. लेकिन ITBP के जवानों द्वारा समय रहते सभी 17 गांव वालों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

Advertisement

लद्दाख में बादल फटा, 17 लापता 

ये घटना लद्दाख के रूंबक गांव की बताई जा रही है जहां पर बादल फटने की वजह से 17 लोग लापता हो लिए. लेकिन जैसे ही स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना मिली उनकी तरफ से तुरंत ये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. ITBP के जवानों ने भी इस ऑपरेशन में एक सक्रिय भूमिका निभाई.

इस रेस्क्यू ऑपरेशन की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हैं जिन्हें देख साफ समझा जा सकता है कि मिशन चुनौतियों से भरा हुआ था और उन गांव वालों का रेस्क्यू करना भी कोई आसान नहीं था. लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में  ITBP और लद्दाख पुलिस ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और समय रहते सभी को सुरक्षित ढूंढ निकाला. ITBP ने ट्वीट कर इस पूरी घटना की जानकारी दी है.

ITBP और लद्दाख पुलिस ने सभी को बचाया

Advertisement

ट्वीट में लिखा गया है कि बहादुर उत्तर पश्चिम सीमांत ITBP की टीम ने लद्दाख पुलिस की मदद करते हुए रूंबक गांव में बादल फटने के बाद 17 ग्रामीणों का सफल रेस्क्यू किया. वैसे लद्दाख में इससे पहले भी कई मौकों पर बादल फटे हैं और भारी तबाही भी होती दिखी है.

कुछ हफ्तों पहले लद्दाख में भी भारी बारिश और बादल फटने के कारण बोध खरबू श्रीनगर लेह रोड बंद हो गई थी. वहीं NH1 पर सैकड़ों पर्यटक और वाहन भी जाम में फंस गए थे. अब इस बार रूंबक गांव में बादल फटने की घटना हुई लेकिन क्योंकि ITBP  मुस्तैद रही, ऐसे में सभी लोगों को समय रहते बचा लिया गया.   

Advertisement
Advertisement