scorecardresearch
 
Advertisement

लखीमपुर कांड: बेटे की गिरफ्तारी के बाद भी क्या मंत्री पद पर रहने का अधिकारी है? मौन व्रत के बाद प्रियंका का हमला

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अक्टूबर 2021, 6:14 AM IST

लखीमपुर खीरी कांड के बाद विपक्ष का केंद्र और राज्य सरकार पर हल्ला बोल जारी है. इस बीच, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमला बोला है.

प्रियंका गांधी वाड्रा प्रियंका गांधी वाड्रा

लखीमपुर खीरी कांड के बाद विपक्ष का केंद्र और राज्य सरकार पर हल्ला बोल जारी है. इस बीच, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट किया कि इस मंत्री को बर्खास्त न करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने पूछा कि क्या बेटे की गिरफ्तारी के बाद भी मंत्री को पद पर रहने का अधिकार है?

इससे पहले, हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इसके अलावा, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मौन व्रत रखा है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.रात 8 बजे की फ्लाइट से वह दिल्ली पहुंची. वह मंगलवार को केंद्र और संगठन में एक अहम मीटिंग में हिस्सा लेंगी. प्रियंका गांधी मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिये अंतिम अरदास में शामिल होंगी.

6:39 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका ने पूछा- मंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार है?

Posted by :- Madan Tiwari

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''मंत्री का बेटा किसानों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार. क्या अब भी मंत्री को अपने पद पर बने रहने का है अधिकार? निष्पक्ष जांच और न्याय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की बर्खास्तगी जरूरी है. नरेंद्र मोदी जी अपने मंत्री को संरक्षण देना बंद करिए.''

 

6:17 PM (3 वर्ष पहले)

'मंत्री को बर्खास्त न करके BJP न्याय प्रक्रिया में डाल रही बाधा'

Posted by :- Madan Tiwari

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''इस मंत्री को बर्खास्त ना करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही हत्या के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं की.''

 

4:23 PM (3 वर्ष पहले)

आशीष मिश्रा को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

Posted by :- Madan Tiwari

लखीमपुर खीरी में पिछले हफ्ते हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को सीजेएम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. अदालत ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. अब अगले तीन दिनों तक एसआईटी आशीष से और अधिक पूछताछ कर सकेगी.

3:23 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने रखा मौन व्रत

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौन व्रत के लिए लखनऊ हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पहुंच गई हैं. उनके साथ वहां सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं. प्रियंका का मौन व्रत शुरू हो चुका है. कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्ख़ास्त करने की मांग कर रही है.

मौन व्रत पर प्रियंका गांधी
Advertisement
2:53 PM (3 वर्ष पहले)

सुनवाई पूरी, कुछ देर में फैसला

Posted by :- Vishnu Rawal

आशीष मिश्रा केस में सुनवाई पूरी हो चुकी है. जज फिलहाल कोर्ट रूम से चले गए हैं. कुछ देर में आदेश जारी होगा. इसके बाद साफ होगा कि क्या आशीष को पुलिस रिमांड में भेजा जाएगा या नहीं.

2:36 PM (3 वर्ष पहले)

पुलिस ने कहा - बस 12 घंटे हो पाई पूछताछ

Posted by :- Vishnu Rawal

सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो पाई, जिसमें उसने जवाब नहीं दिए. इसलिए उनको 14 दिन की पुलिस हिरासत चाहिए. वहीं आशीष के वकील ने कहा कि पुलिस पर आशीष से पूछने के लिए सिर्फ 40 ही सवाल थे, जिनको पूछ लिया गया था. आशीष के वकील ने कहा कि 12 घंटे की सुनवाई में सिर्फ एक बार पानी दिया गया था. बिना ब्रेक के लगातार सवाल पूछे जाते रहे जिनके जवाब दिए गए.

आशीष के वकील की तरफ से कहा गया कि अगर पुलिस को पूछताछ ही करनी है तो वह जेल में जाकर कर सकती है.

2:18 PM (3 वर्ष पहले)

आशीष मिश्रा मामले में सुनवाई शुरू 

Posted by :- Vishnu Rawal

सुनवाई में आशीष मिश्रा के अधिवक्ता अवधेश सिंह के साथ पुलिस की तरफ से एडिशनल डायरेक्टर अभियोजन राजेश श्रीवास्तव और सहायक अभियोजन अधिकारी एसपी यादव भी मौजूद थे. पुलिस ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी दी थी. सुनवाई कुछ देर के लिए बाधित भी हुई. ऐसा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को कनेक्ट करने में हुई दिक्कत की वजह से हुआ. 
 

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

CJM कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

आशीष मिश्रा के मामले पर CJM कोर्ट में कुछ देर में सुनवाई होगी. कोर्ट में आशीष मिश्रा के वकील पहुंच चुके हैं. एसआईटी ने आशीष मिश्रा की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है.

1:18 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

Posted by :- Vishnu Rawal

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी के मौन व्रत पर निशाना साधते हुए कहा, आप छत्तीसगढ़, जहां किसानों की हत्या और राजस्थान में दलित की मोब्लिंचिंग से हत्या हुई, उस पर आपने मौन क्यों रखा है? न ही आप वहां गई! शायद वहां का रास्ता भूल गई है। इसलिए मैं दोनों राज्यो का गूगल मैप भेज रहा हूं.'

Advertisement
1:04 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में भी कांग्रेस का मौन व्रत

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में राजस्थान में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामल हुए. कहा गया कि वे लोग गांधीवादी नीतियों का अनुसरण कर विरोध जता रहे हैं.

12:57 PM (3 वर्ष पहले)

अजय मिश्रा के इस्तीफा पर अड़ा विपक्ष

Posted by :- Vishnu Rawal

 

12:36 PM (3 वर्ष पहले)

आशीष मिश्रा की पुलिस कस्टडी पर अब 2 बजे सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से जुड़े मामले पर सुनवाई अब 2 बजे होगी. पहले यह सुनवाई 12 बजे होनी थी. एसआईटी आज आशीष मिश्रा की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगेगी. (इनपुट - संतोष शर्मा)

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में बसों पर फेंके पत्थर

Posted by :- Vishnu Rawal

बंद के दौरान मुंबई में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. मुंबई में बसों पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद BEST बस सर्विस बंद हो गई है. बसों पर ये हमले धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवारा, देवनार और इनऑर्बिट मॉल के पास हुए. पढ़ें पूरी खबर

10:58 AM (3 वर्ष पहले)

सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और नवाब मलिक का प्रदर्शन

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र बंद के दौरान सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और नवाब मलिक हुतात्मा चौक पहुंचे. वहां बंद के समर्थन में उन्होंने नारेबाजी की. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महा विकास अघाड़ी ने बंद का एलान किया था. हमारी मांग और आवाज़ पर जनता ने समर्थन दिया है. कई जगह यह बंद शांतिपूर्वक देखा गया है. कुछ जगहों पर पत्थरबाजी के मामले भी सामने आए हैं, जो ठीक नहीं है. लोग इस तरह की हरकतें न करें.

Advertisement
10:47 AM (3 वर्ष पहले)

सामना में शिवसेना ने वरुण गांधी की तारीफ की

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लखीमपुर खीरी कांड पर लेख लिया है. इसमें महाराष्ट्र बंद का जिक्र किया गया है. इसके अलावा वरुण गांधी की तारीफ की गई है. बता दें कि वरुण ने लखीमपुर खीरी कांड पर सरकार को घेरा था.
 

10:44 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी के मौन व्रत का स्थान बदला

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी के मौन व्रत का स्थान बदला गया है. अब हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत होगा. दरअसल, राजभवन में चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह है. यह कार्यक्रम 11 से डेढ़ बजे तक है, जिसके चलते गांधी प्रतिमा का स्थान तय किया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका 1 बजे तक गांधी प्रतिमा स्थल आएंगी. (इनपुट - समर्थ)

10:39 AM (3 वर्ष पहले)

पुणे की सब्जी मंडियां भी बंद

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में आज बंद का आह्वान किया है, पुणे की सब्ज़ी मंडी में भी बंद देखा गया. पुणे APMC के एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा कि यहां सब्जी-फल के रोज 800-900 वाहन आते हैं, लेकिन कल 2,000 वाहन आए थे. मंडी आज बंद रहेगी, कल से खुलेगी.

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड पर होगा फैसला

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश पुलिस आशीष मिश्रा टेनी को आज सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. कोर्ट तय करेगा की आशीष मिश्रा को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजना है या नहीं.

10:36 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र बंद का दिख रहा असर

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र सरकार ने आज लखीमपुर हिंसा के विरोध में Maharashtra Bandh का ऐलान किया था, जिसका असर दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement