यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर अब सियासी बवाल भी बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस घटना की तुलना तालिबान राज से कर दी है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तालिबान बनता जा रहा है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तालिबान का शासन चल रहा है. उन्होंने कहा, 'जब किसान आंदोलन कर रहे हैं, तो प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चलाकर हमला करने का दृश्य हमारी कल्पना से परे है. भारत के लोग किसान आंदोलनकारियों के ऊपर एक मंत्री द्वारा अपनी कार चलाते हुए भयानक दृश्य देख रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मृतकों के परिवारों से मुलाकात करना चाह रही हैं. ऐसे में कभी उन्हें घर में हिरासत में लिया जा रहा है तो कभी उन्हें सड़क पर गिरफ्तार किया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें-- '200 मीटर तक रौंदती चली गई थीं गाड़ियां', लखीमपुर में घायल किसान ने सुनाई आपबीती
चौधरी ने कहा, 'सदियों से कांग्रेस ने किसानों की मांगों को राजनीति की भाषा में व्यक्त करने की कोशिश की है. ये प्रियंका गांधी के नेतृत्व में भारत में किसानों के लिए हरित क्रांति है. हम अजय मिश्रा और योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहते हैं कि नैतिकता नाम की कोई चीज है तो इस्तीफा दें.'
उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उन्हें सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा, भारत में बीजेपी और बर्बरता बराबर हो गई है.
क्या हुआ था लखीमपुर खीरी में?
आरोप है कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. इससे चार किसानों की मौत हो गई. इसके बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत 4 और लोगों की मौत हो गई. इस पूरे बवाल में अब तक 8 लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि, केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे ने इन आरोपों को खारिज किया है. आशीष मिश्रा ने दावा किया है कि वो सुबह से बनवारीपुर में थे. इस मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है.