scorecardresearch
 

लखीमपुर हिंसा में BJP ने भी कराई FIR, दिल्ली में अमित शाह से मिले अजय मिश्रा

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में दूसरी एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. ये एफआईआर बीजेपी नेता सुमित जायसवाल की ओर से दर्ज कराई गई है. वहीं, दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की है.

Advertisement
X
रविवार को भड़की थी हिंसा. (फाइल फोटो-PTI)
रविवार को भड़की थी हिंसा. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को हुई थी लखीमपुर में हिंसा
  • अब तक दो एफआईआर दर्ज हुई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद बवाल भले ही थम गया हो लेकिन शांति अभी भी पूरी तरह से हुई नहीं है. लखीमपुर हिंसा को लेकर तीसरे दिन भी यूपी से लेकर दिल्ली तक हलचल मची रही. इसी बीच बीजेपी की ओर से भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है. इस मामले में अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. वहीं, दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. 

Advertisement

बीजेपी ने दर्ज कराई एफआईआर 

लखीमपुर हिंसा में तीन बीजेपी कार्यकर्ता हरिओम (35), श्याम सुंदर (40) और शुभम मिश्रा (30) की भी मौत हो गई थी. इस मामले में अब बीजेपी की ओर से भी FIR दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर लखीमपुर के शिवपुरी वॉर्ड के बीजेपी पार्षद सुमित जायसवाल की ओर से दर्ज कराई गई है. वायरल वीडियो में जीप से कूदकर भागते हुए जो दिख रहा है, वो सुमित जायसवाल ही है. सुमित की तरफ से अज्ञात लोगों पर धारा 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें-- लखीमपुर हिंसा: 'आशीष मिश्रा ने गाड़ी से कुचला, फायरिंग की', जानिए FIR में क्या-क्या लिखा है?

इस मामले में दूसरी एफआईआर

इस मामले में ये दूसरी एफआईआर है. पहली एफआईआर बहराइच के किसान जगजीत सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है. उन्होंने अपनी शिकायत में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

Advertisement

दिल्ली में अमित शाह से मिले आशीष मिश्रा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा बुधवार को दिल्ली में थे. उन्होंने यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वैसे तो अजय मिश्रा खुद गृह राज्यमंत्री हैं तो उनका अमित शाह से मुलाकात करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन लखीमपुर हिंसा में उनके बेटे अजय मिश्रा को आरोपी बनाया गया है. ऐसे में अजय मिश्रा का अमित शाह से मुलाकात करना काफी अहम माना जा सकता है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपील, सीबीआई जांच की मांग

इसी बीच लखीमपुर हिंसा की सीबीआई जांच की मांग भी उठने लगी है. बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल कर इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है. इसके साथ डीएम, स्थानीय पुलिस के अधिकारी और डीजीपी को अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने में नाकाम रहने के लिए निलंबित करने की मांग भी की गई है.

 

Advertisement
Advertisement