इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. ललित मोदी को दक्षिण प्रशांत द्वीप के देश वानुअतु की नागरिकता प्राप्त करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2010 में भारत छोड़ दिया और लंदन में रह रहे हैं.
पूर्व आईपीएल प्रमुख भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की वॉन्टेड लिस्ट में हैं. एजेंसियों द्वारा उन पर आरोप लगाए गए हैं कि वे आईपीएल के शीर्ष बॉस के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये के गबन में शामिल थे.
यह भी पढ़ें: ललित मोदी फैमिली में झगड़ा, 11000 करोड़ की संपत्ति को लेकर ठनी... बेटे का आरोप- मां ने पिटवाया!
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है."
उन्होंने आगे कहा कि इसकी जांच मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के तहत की जाएगी. हमें यह भी बताया गया है कि उन्होंने वानुअतु की नागरिकता हासिल कर ली है. हम कानून के तहत उनके खिलाफ मामले को आगे बढ़ा रहे हैं.