
आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं. लालू इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी हैं. अस्पताल में व्हील चेयर पर बैठे उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. कुछ तस्वीरों में डॉक्टर उनकी जांच करते दिख रहे हैं. सिंगापुर पहुंचने पर उनकी बेटी रोहिणी ने एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया था. इस बीच लालू यादव अपनी बेटियों के साथ ट्राउजर और टी-शर्ट में समुद्र के बीच पर घूमते हुए भी दिखाई दिए थे.
बीच पर घूमने की तस्वीरें आईं थीं सामने
बीच वाली तस्वीर आने के बाद लालू यादव सुर्खियों में थे. गौरतलब है कि लालू यादव ने 13 सितंबर को इलाज के लिए सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी थी, जिसे सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 16 सितंबर को अनुमति दी थी, जिसके बाद लालू यादव का सिंगापुर जाने का रास्ता साफ हो गया था.
लालू यादव को किडनी की गंभीर बीमारी
लालू यादव कई बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्हें डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या और आंख में दिक्कत जैसी कई बीमारियों ने घेर रखा है. पर उनकी सबसे बड़ी समस्या किडनी की ही है. लालू की किडनी लेवल फोर में यानी लास्ट स्टेज में है जो 20 से 25 प्रतिशत तक ही काम करती है. ऐसे में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होगा या नहीं, इस पर सिंगापुर में ही फैसला होगा.