राजद सुप्रीम लालू यादव ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा- "मुंबई में नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग आज के दिन. नरेंद्र मोदी के नट्टी पकड़े हुए हैं, उनको हटाना है." लालू ने मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई रवाना होने से पहले यह बातें पटना एयरपोर्ट पर कही. इस दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी थे.
'मोदी की नट्टी पर चढ़ने जा रहे'
लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए विवादास्पद बयान दे दिया. मंगलवार को वह पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्हें मुंबई रवाना होना था. इस रवानगी से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए लालू यादव चुटीले तंज कसने लगे और इसी दौरान उन्होंने कहा कि, ''मुंबई में नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग आज के दिन. नरेंद्र मोदी के नट्टी पकड़े हुए हैं, उनको हटाना है."
पहले भी रहे हैं पीएम मोदी पर हमलावर
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले भी केंद्र और बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. INDIA गठबंधन बनने के बाद उन्होंने कई बार पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. इससे पहले बीते दिनों वह पटना में छात्र राजद भारत DSS के एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे थे.
'जब से बना INDIA गठबंधन, बीजेपी का जीना दुश्वार'
लालू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'INDIA' नाम रखने के बाद बीजेपी पार्टी का जीना दुश्वार हो गया है. हमलोग पूरे देश में बीजेपी के विरोध में मजबूती से लड़ेंगे. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला एक-एक सीट पर सीधा होगा एक तरफ बीजेपी पार्टी के रहेंगे दूसरी तरफ I. N. D. I. A गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. 'I.N.D.I.A.' नाम की चारों तरफ तारीफ हो रही है. अब नरेंद्र मोदी का 2024 के चुनाव में सफाया हो जायेगा.
महाराष्ट्र में इकट्ठा होंगे बाबा साहब के विचारों वाले दलः लालू यादव
बाबा साहब के विचारों वाले दल 'I.N.D.I.A.' के तहत एकजुट हो रहे हैं. जल्द ही महाराष्ट्र में हमलोग इकठ्ठा होने वाले हैं. पंचायत स्तर पर छात्र नौजवान पूरे देश में घूमें. नरेन्द्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं. देश की अखंडता को हम मिटने नहीं देंगे. पंचायत स्तर पर बाबा साहब के विचारों तक पहुँचाया गया अब बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे. युवा को देश को बचाना है. आजादी की लड़ाई की तरह ही लड़ाई लड़नी है युवाओं को. लोग जेल के अंदर जाते हैं, जेल से बाहर आते हैं. परवाह नहीं करते. देश के ताने-बाने को बरकरार रखना है.
31 अगस्त को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक
बता दें कि INDIA गठबंधन की दो बैठकें पहले हो चुकी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ बने 'INDIA' गठबंधन की 31 अगस्त से दो दिन की तीसरी बैठक होनी है. 1 सितंबर तक चलने वाली ये बैठक मुंबई में होगी. बैठक का एजेंडा लगभग तय हो गया है.
23 जून को हुई थी पहली बैठक
इस बैठक में 'INDIA' गठबंधन के चेयरमैन के नाम पर चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में झंडा भी तय किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि गठबंधन ने देशभर में 450 लोकसभा सीटों की पहचान की है, जहां सिर्फ एक उम्मीदवार उतारा जाएगा. दरअसल, बीजेपी के नेतृत्व में NDA का मुकाबला करने के लिए 26 दल साथ आए हैं. विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. इसी बैठक में गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया था.