राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई. उनको प्राथमिक उपचार के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर स्ट्रेचर पर लालू हॉस्पिटल से बाहर आए और उन्हें घर ले जाया गया. उन्हें पटना के डॉक्टरों ने दिल्ली जाने की सलाह दी. इसके बाद वे शाम को दिल्ली रवाना हुए.
लालू यादव बीते दो दिनों से बीमार हैं. ब्लड शुगर बढ़ने से एक पुराने जख्म से वह परेशान हो गए हैं, जिसके बाद आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें आज एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा है.