scorecardresearch
 

'श्री कृष्ण ने लगाई थी पहली लोक अदालत...', सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर बोले अर्जुन राम मेघवाल

मेघवाल ने कहा कि मध्यस्थता लंबे समय से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रही है और उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए महाभारत की कहानियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि आत्मनिरीक्षण करने की शक्ति विवादों को सुलझाने में मदद करती है.

Advertisement
X
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (file photo- PTI)
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (file photo- PTI)

सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर एक समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 29 जुलाई से 3 अगस्त तक चली लोक अदालत में सभी प्रकार के मैटर सेटल किए गए. सुप्रीम कोर्ट की पहल काफी जोरदार रही. 

मेघवाल ने कहा कि इस देश में पहली लोक अदालत भगवान कृष्ण ने लगाई थी, जब उन्होंने कौरवों और पांडवों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान कृष्ण के प्रस्ताव को दुर्योधन ने नहीं माना, तो समस्या हुई. इसलिए रामधारी सिंह दिनकर ने लिखा कि ''दो न्याय अगर तो आधा दो पर यदि उस में भी कोई बाधा हो तो दे दो केवल पांच ग्राम रक्खो अपनी धरती तमाम!'' उन्होंने कहा कि विवेक को जगाने का काम लोक अदालतें करती हैं.

कानून मंत्री ने कहा कि मुझे चीफ जस्टिस साहब ने बताया कि इन लोक अदालतों में 1000 से ज्यादा मामले सेटल हुए हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे सफल इंसान वही होता है, जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता है. मेघवाल ने कहा कि आनंद कहां है? तो आनंद वहां नहीं हैं जहां धन मिले, बल्कि आनंद वहां है जहां मन मिले.

Advertisement

मेघवाल ने कहा कि मध्यस्थता लंबे समय से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रही है और उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए महाभारत की कहानियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि आत्मनिरीक्षण करने की शक्ति विवादों को सुलझाने में मदद करती है. वैवाहिक विवादों को निपटाने में लोक अदालतों की भूमिका की सराहना करते हुए मेघवाल ने कहा कि पहले जो काम परिवार के बुजुर्ग करते थे, अब वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र द्वारा किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कोविड के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खोने वाले 1065 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र सौंपे. उन्हें चार साल तक हर साल 45 हजार रुपये मिलेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement