scorecardresearch
 

ट्रूडो की पुलिस को चकमा देने के लिए लॉरेंस के भाई अनमोल ने किया बड़ा गेम.. पकड़ा गया या खुद गिरफ्त में आया?

गैंगस्टर और इनामी अनमोल बिश्नोई को पिछले हफ्ते इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) डिपार्टमेंट ने कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में पकड़ा था. उसके बाद भारत को आधिकारिक जानकारी दी गई. अनमोल अभी भी डिटेन है.

Advertisement
X
कनाडा ने निज्जर हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी लिया था.
कनाडा ने निज्जर हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी लिया था.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और 10 लाख का इनामी अनमोल बिश्नोई आखिरकार अमेरिकी एजेंसियों की गिरफ्त में आ गया है. अनमोल फर्जी पासपोर्ट लेकर अमेरिका में घूम रहा था. US की सुरक्षा एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही हैं. हालांकि, सवाल उठ रहा है कि क्या अनमोल जानबूझकर सुरक्षा एजेंसी के सामने पहुंचा? और कनाडाई पुलिस को चकमा देने का प्लान बना रहा है. अनमोल ने गिरफ्तारी के बाद अब अमेरिका में राजनीतिक शरण के लिए आग्रह किया है.

Advertisement

अनमोल बिश्नोई भारत में वॉन्टेंड अपराधी है और उसे इनामी आतंकवादी घोषित किया गया है. अप्रैल में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग करने और फिर अक्टूबर में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी अनमोल का नाम सामने आया था. कनाडा की एजेंसियां भी अनमोल की तलाश कर रही हैं. खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा ने लॉरेंस गैंग का नाम लिया गया था. इसके तार भी अनमोल बिश्नोई से जुड़े होने का दावा किया था.

राजनीतिक शरण की कोशिश में रहते हैं अपराधी

दरअसल, अमेरिका में अक्सर अपराधी राजनीतिक शरण लेने के लिए दांव-पेच आजमाते हैं और खुद सामने आकर गिरफ्तार होते हैं. उसके बाद राजनीतिक शरण लेकर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं. चूंकि, ऐसे मामलों में अमेरिका में आसानी से जमानत हो जाती है और केस भी चलता रहता है. संभव है कि अनमोल ने भी साजिश के तहत कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार को चकमा देने के लिए यह प्लान बनाया हो.

Advertisement

कहां पकड़ा गया अनमोल?

जानकारी के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को पिछले हफ्ते इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) डिपार्टमेंट ने कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में पकड़ा था. उसके बाद भारत को आधिकारिक जानकारी दी गई. अनमोल अभी भी डिटेन है. उसे पोट्टावाटामी काउंटी (POTTAWATTAMIE COUNTY) जेल में रखा गया है.

anmol bishnoi

अवैध दस्तावेजों के साथ एंट्री करने का आरोप

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अनमोल ने अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में एंट्री की है. इसी वजह से उसकी की गिरफ्तारी हुई है. भारत सरकार ने पहले ही इस बारे में अमेरिकी प्रशासन को जानकारी दे दी थी.

छोड़ दिया गया था गोल्डी बराड़

जानकार कहते हैं कि अनमोल से पहले भी अपराधी ऐसे दांव आजमा चुके हैं. इसी मामले में गोल्डी बराड़ को भी अमेरिकी एजेंसियों ने पकड़ा था. बाद में उसे छोड़ दिया गया था. ऐसे मामलों में अमेरिका में आसानी से जमानत भी हो जाती है और केस चलता रहता है. 

...ताकि मांगी जा सके राजनीतिक शरण

एजेंसी सूत्रों के मुताबिक जब भी कोई अपराधी अमेरिका में फर्जी दस्तावेजों के साथ दाखिल होता है तो कई बार वो जानबूझकर अमेरिकी जांच एजेंसियों के सामने पेश होता है. एजेंसियों के सामने पेश होने के बाद वो राजनीतिक शरण के लिए अप्लाई करता है.

Advertisement

anmol bishnoi

भारत आने की संभावना दूर तक नहीं...

अनमोल बिश्नोई ने भी अपने वकीलों के जरिए राजनीतिक शरण के लिए एप्लाई किया है. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, अनमोल अभी भारत आएगा, इसकी संभावना दूर दूर तक नजर नहीं आती है और ना ही अमेरिका की एजेंसी अनमोल को किसी और देश को सौंपने जा रही है.

कैसे पकड़ा गया अनमोल बिश्नोई?

अमेरिका में बीते हफ्ते यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद जब उस कंपनी का रेफरेंस लेटर देखा, जिसके दम पर भानू अमेरिका पहुंचा था तो इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अफसर को शक हुआ. इसके बाद जब उस शख्स से पूछताछ हुई तो पता चला कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और 10 लाख रुपये का इनामी अनमोल बिश्नोई है. अमेरिका जाने के लिए उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए थे. 

भारत ने अमेरिका को सौंपी अनमोल की क्राइम कुंडली

पिछले गुरुवार को एफबीआई के तीन अफसर भारतीय एजेंसियों के कई अधिकारियों से मिले और उन्हें अनमोल बिश्नोई के हिरासत में होने की ऑफिशियल जानकारी दी. भारत ने अमेरिका को अनमोल के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केसों और एनआईए के उस डोजियर की कॉपी भी सौंपी, जिसमें उसे भगोड़ा आतंकवादी करार दिया गया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल बिश्नोई की भूमिका की भी जानकारी सौंपी गई. राजस्थान पुलिस को कुल 32 मामलों में अनमोल बिश्नोई की तलाश है. 

Advertisement

हरियाणा, पंजाब और मुंबई पुलिस को भी अनमोल बिश्नोई की तलाश है. उसके खिलाफ हाल ही में मुंबई में केस दर्ज हुआ है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय एजेंसियां एफबीआई को ये भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही हैं कि अनमोल बिश्नोई भारत का एक भगोड़ा आतंकवादी है. कागजात को देखने के बाद एफबीआई ये तय करेगी कि अनमोल को अमेरिका से भारत के लिए डिपोर्ट किया जा सकता है या नहीं. 

anmol bishnoi

अनमोल का प्लान क्या है?

सूत्र कहते हैं कि अनमोल ने भारत में खुद की जान को खतरा और झूठे मामलों में फंसाने की आड़ लेकर अमेरिका में ही उसे शरण देने की कोशिशों में लग गया है. अनमोल यह प्रयास कर रहा है कि उसे भारत ना भेजा जाए. फिलहाल, जब राजनीतिक शरण को लेकर सारी बातें साफ हो जाएंगी, उसके बाद ही अमेरिकी अदालत ये फैसला करेगा कि अनमोल बिश्नोई को भारत डिपोर्ट किया जाना चाहिए या नहीं.

प्रत्यर्पण को लेकर क्या पेंच?

भारत और अमेरिका के बीच पहले से ही प्रत्यर्पण संधि है. लेकिन अनमोल बिश्नोई को भारत डिपोर्ट किए जाने में एक और अड़चन है. अनमोल की गिरफ्तारी उस वक्त हुई है, जब भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं. कनाडा पहले ही इल्जाम लगा चुका है कि उसके यहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जरिए कुछ प्रो खालिस्तानी नेताओं और पंजाबी सिंगर को निशाना बनाया जा रहा है. निज्जर हत्याकांड में भी लॉरेंस गैंग का नाम लिया गया था. इस हत्याकांड के तार भी अनमोल बिश्नोई से जुड़े होने का दावा किया गया. ऐसे में बहुत मुमकिन है कि कनाडा भी अनमोल की हिरासत मांगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement