दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार को रोहिणी में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़-संपत नेहरा सिंडिकेट के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों लोगों के पास से सात जिंदा कारतूस के साथ दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई है. दोनों बदमाश सनसनीखेज वारदात को अंजाम देना चाहते थे.
आरोपियों में से एक पुलिस स्टेशन छावला, दिल्ली क्षेत्र में गोली चलाने के एक मामले में वांटेड है. दोनों आरोपियों को पंजाब में टारगेट किलिंग सहित सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए क्राइम सिंडिकेट के टॉप लीडर्स की ओर से निर्देश मिल रहे थे.
सितंबर 2022 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी से राजेश बवाना गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठे-बैठे यहां पर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के लिए गैंगस्टर की भर्ती कर रहा था. गिरफ्तार हुए 4 लोगों में से एक के साथ वो लगातार संपर्क में था.
गिरफ्तार गैंगस्टर्स में एक रैपर भी दिल्ली पुलिस ने जिन 4 शूटर को गिरफ्तार किया था, उनमें एक मशहूर रैपर भी शामिल था. ये शूटर नीरज बवाना गैंग के लोगों को निशाना बनाने वाले थे. गैंगस्टर्स की पहचान हिमांशु, नितिन, अभिषेक उर्फ शेखू और अभिलाषा पोटा के तौर पर की गई. इसमें अभिषेक उर्फ शेखू लगातार कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के संपर्क में बना हुआ था. जबकि अभिलाषा पोटा एक रैपर है.
20 साल से कम उम्र के लड़कों की भर्ती
पुलिस के मुताबिक गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठे-बैठे यहां लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के लिए गैंगस्टर्स की भर्ती कर रहा था. इसके लिए उसने 20 साल से कम उम्र वाले शूटर्स को ही तरजीह दी थी. पुलिस को लगी साजिश की भनक दिल्ली पुलिस को राजेश बवाना के प्लान की भनक लग गई थी. इसलिए उसके 4 शूटर्स को वजीरपुर इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो नीरज बवाना गैंग के सदस्यों को मारने जा रहे थे.
गैंगस्टर राजेश बवाना के गैंग ने हरियाणा के झुंझुनू में डकैती की एक वारदात को अंजाम दिया था. डकैती का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस डकैती में हिमांशु और अभिषेक शामिल थे. इसमें करीब 35 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था, ताकि इस पैसे से वो नीरज बवाना गैंग के लोगों को मार सके.