भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक विनायक दामोदर सावरकर की आज 140वीं जयंती है. उनका जन्म महाराष्ट्र के नासिक जिले के भगूर ग्राम में 28 मई 1883 को हुआ था. उनकी जयंती पर पीएम मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेताओं ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी है.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''अपने विचारों से असंख्य भारतीयों के ह्रदय में देशभक्ति का दीप प्रज्वलित करने वाले उत्कृष्ट राष्ट्रभक्त वीर सावरकर जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन. वीर सावरकर जी की देशभक्ति, त्याग व समर्पण वंदनीय है और युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करता रहेगा.''
अपने विचारों से असंख्य भारतीयों के ह्रदय में देशभक्ति का दीप प्रज्वलित करने वाले उत्कृष्ट राष्ट्रभक्त वीर सावरकर जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन।
— Amit Shah (@AmitShah) May 28, 2023
वीर सावरकर जी की देशभक्ति, त्याग व समर्पण वंदनीय है और युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करता रहेगा। pic.twitter.com/9DwpKnAhmK
यह भी पढ़ें... जैक्सन की हत्या, समंदर में छलांग, हिंदुत्व के पुरोधा या माफीवीर? सावरकर की इस कहानी पर तो नजर डालिए
वहीं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा, ''वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं. वे एक प्रखर राष्ट्रवादी और साहस की प्रतिमूर्ति थे. भारत की स्वाधीनता के लिए जो कष्ट उन्होंने सहे उसकी कल्पना भी मुश्किल है. देश की आजादी में उनका संघर्ष और योगदान भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.''
वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूँ। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी और साहस की प्रतिमूर्ति थे। भारत की स्वाधीनता के लिए जो कष्ट उन्होंने सहे उसकी कल्पना भी मुश्किल है। देश की आज़ादी में उनका संघर्ष और योगदान भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 28, 2023
यह भी पढ़ें... सावरकर जयंती आज, सभी भाजपा सांसदों को श्रद्धांजलि के लिए रहना होगा मौजूद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लिखा, ''महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वाधीन भारत के वैचारिक अधिष्ठाता व राष्ट्रवाद के अमर नायक 'स्वातन्त्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूं. 'वीर सावरकर' जी का त्याग व बलिदान युगों-युगों तक प्रत्येक देशवासी में राष्ट्र के लिए सर्वस्व अर्पित करने की प्रेरणा बना रहेगा.''
महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वाधीन भारत के वैचारिक अधिष्ठाता व राष्ट्रवाद के अमर नायक 'स्वातन्त्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 28, 2023
'वीर सावरकर' जी का त्याग व बलिदान युगों-युगों तक प्रत्येक देशवासी में राष्ट्र के लिए सर्वस्व अर्पित करने की…
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्य मां भारती के अमर सपूत, 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मातृभूमि की सेवा में उनका त्याग और संघर्ष अविस्मरणीय व अनुकरणीय है.''
सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग
सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व
सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्य
माँ भारती के अमर सपूत, 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
मातृभूमि की सेवा में उनका त्याग और संघर्ष अविस्मरणीय व अनुकरणीय है। pic.twitter.com/sAxVfOsiFa
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2023