scorecardresearch
 

टेनिस स्टार लिएंडर पेस TMC में शामिल, गोवा में ममता बनर्जी की टीम में ये हस्तियां

टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं. ममता बनर्जी ने इस मौके पर कहा- वे मेरे छोटे भाई की तरह हैं. ममता ने कहा, मैं उन्हें जब से जानती हूं, जब मैं यूथ मिनिस्टर थीं और वे काफी युवा थे

Advertisement
X
लिएंडर पेस ने ममता बनर्जी की मौजूदगी में थामा टीएमसी का झंडा
लिएंडर पेस ने ममता बनर्जी की मौजूदगी में थामा टीएमसी का झंडा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन दिन के गोवा दौरे पर हैं ममता बनर्जी
  • चर्चित चेहरों को तृणमूल में कर रहीं शामिल
  • पेस के अलावा नफीसा अली ने भी ली सदस्यता

एक और खिलाड़ी की राजनीति में एंट्री हो गई है. टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पेस ने गोवा में पार्टी का झंडा थामा. इससे पहले अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हुईं.

Advertisement

इस दौरान लिएंडर पेस ने कहा, जब मैं 14 साल का था, ममता स्पोर्ट्स मिनिस्टर थीं और उसने मुझे मेरे सपने को हासिल करने में सक्षम बनाया. अब मैं सन्यास ले चुका हूं. मैं ममता के मार्गदर्शन में आया हूं, ताकि जहां का मैं हूं, वहां के लोगों के लिए कुछ कर सकूं. ममता से मेरा करियर प्रभावित रहा है. 

ममता ने कहा- पेस छोटे भाई की तरह
इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं. ममता ने कहा, वे मेरे छोटे भाई की तरह हैं. ममता ने कहा, मैं उन्हें जब से जानती हूं, जब मैं यूथ मिनिस्टर थी और वे काफी युवा थे. टीएमसी ने ट्वीट कर कहा, हम यह जानकारी देकर खुशी हैं कि लिएंडर पेस ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए. हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस देश में हर एक व्यक्ति लोकतंत्र की सुबह को देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

नफीसा अली भी हुईं शामिल
ममता बनर्जी तीन दिन के गोवा दौरे पर हैं. यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ममता बनर्जी ने गोवा का रुख किया है. टीएमसी भाजपा को गोवा से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुटी है. ऐसे में ममता बनर्जी चर्चित चेहरों को पार्टी से जोड़ने की कवायत में लगी हैं. 

इससे पहले ममता की मौजूदगी में अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता नफीसा अली टीएमसी में शामिल हो गईं. नफीसा अली 2009 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. वे इससे पहले सपा के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. 

पेस ने 1996 के एटलांटा ओलंपिक में पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता था. वह सात बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं.

 

Advertisement
Advertisement