scorecardresearch
 

लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी की POK में गोली मारकर हत्या, जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला करवाया था

रियाज उर्फ अबु कासिम को POK के रावलकोट इलाके की एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त गोली मारी जब वो मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था. अज्ञात हमलावरों ने रियाज को पॉइंट ब्लैक रेंज से गोली मारी जिस से उसकी मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
X

भारत में आतंक फैलाने वाले एक और आतंकी का खात्मा हो गया है, लश्कर आतंकी रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

रियाज अहमद उर्फ अबु कश्मीर लश्कर का खूंखार कमांडर था, जिसने जनवरी 2023 के ढांगरी में हुए बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी और अंजाम दिलवाया था. राजौरी के धांगरी में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी और 13 लोग घायल हुए थे, धांगरी में आतंकियों ने 1 जनवरी को हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया था. आतंकियों ने पहले लोगों को गोली मारी उसके बाद आईईडी से बम धमाके किए थे, जिस से काफी नुकसान हुआ था हमले के बाद घाटी में दहशत फैल गई थी.

हाल ही में NIA ने जम्मू कश्मीर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने धांगरी हमले में शामिल आतंकियों में पनाह देने में छुपाने में मदद की थी. रियाज जम्मू कश्मीर का रहने वाला था. साल 1999 में बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान चला गया था.

Advertisement

रियाज उर्फ अबु कासिम को POK के रावलकोट इलाके की एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त गोली मारी जब वो मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था. अज्ञात हमलावरों ने रियाज को पॉइंट ब्लैक रेंज से गोली मारी जिस से उसकी मौके पर मौत हो गई.

आज तक/इंडिया टुडे के पास मौका-ए वारदात की तस्वीरें हैं जिस से तस्दीक होती है कि रियाज को बेहद करीब से गोली मारी गई, रियाज घुटने के बल गिरा हुआ है. 

लश्कर कमांडर रियाज पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में कई आतंकी वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था और घाटी में लश्कर के ग्रुप को जिंदा कर रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement