scorecardresearch
 

लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी पुलवामा में गिरफ्तार, बारामूला में भी पकड़ा गया संदिग्ध

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने पुलवामा से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. वहीं बारामूला जिले के जनबाजपोरा-बिन्नेर रोड से एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान शौकत अहमद भट के रूप में हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को पुलवामा और बारामूला जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े एक आतंकी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

Advertisement

पुलवामा में आतंकी गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर लश्कर आतंकी इरशाद अहमद चोपन को गिरफ्तार किया. इरशाद त्राल के लुरगाम गांव का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, 'पिंगलिश गांव के बागों में छिपे इरशाद को खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया. उसके पास से एक पिस्टल, 18 गोलियां, दो मैगजीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं.'

शुरुआती जांच में पता चला है कि इरशाद दक्षिण कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. वह 24 अक्टूबर को गैर-स्थानीय मजदूर शुभम कुमार पर गोलीबारी कर घायल करने के मामले में भी शामिल था.

बारामूला में आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

वहीं एक अन्य कार्रवाई में, सुरक्षा बलों ने रविवार को बारामूला जिले के जनबाजपोरा-बिन्नेर रोड से एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान कुलगाम जिले के नगनाड गांव निवासी शौकत अहमद भट के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि भट पिछले हफ्ते अपने गांव से लापता हो गया था. उसके पास से एक एके राइफल, एक मैगजीन और कई गोलियां बरामद की गई हैं.

Advertisement

सुरक्षा बलों का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क को बड़ा झटका लगेगा. अधिकारियों ने कहा कि इन मामलों की गहन जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement