उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस हिंसक झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर संभल मामले में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान और बांग्लादेश में हुई. लेकिन हैरानी की बात है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से कई झूठे दावे किए जा रहे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के कई यूजर्स ने संभल की घटना को लेकर कई भ्रामक और झूठे दावे किए हैं.
सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़
एक्स पर दो हैशटैग – #AllEyesOnIndianMuslims और #SambhalJamaMasjid के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, ब्रिटेन, अमेरिका और अफ्रीकी देश इथियोपिया से हजारों पोस्ट्स देखने को मिलीं. इंडिया टुडे की OSINT टीम द्वारा किए गए विश्लेषण में सामने आया कि इन हैशटैग्स के लिए किए गए ट्वीट्स का एक बड़ा हिस्सा भारत के बाहर से आया है.
सामने आया कि इन दोनों हैशटैग्स पर पिछले दो दिनों में लगभग 5.6 लाख ट्वीट्स किए गए. पाकिस्तान और बांग्लादेश के यूजर्स ने इस बातचीत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने 10,000 से अधिक ट्वीट्स किए.
यह भी पढ़ें: सपा डेलिगेशन का संभल दौरा कैंसल, डीजीपी से बात के बाद लिया फैसला, बताई ये वजह
कई बांग्लादेशी अकाउंट से पहले "Boycott India" और #BanIskcon अभियान को लेकर भी पोस्ट किया गया. कई पोस्ट्स में गलत जानकारी दी गई. एक पाकिस्तानी यूजर मरीयम मलिक ने आरोप लगाया कि भारत की अदालत ने संभल की प्राचीन मस्जिद के स्थान पर कल्कि मंदिर बनाने का आदेश दिया था और क्षेत्र में मुसलमानों के घर जलाए जा रहे है. जबकि वास्तविकता यह थी कि अदालत ने केवल स्थल का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था और किसी भी घर को जलाए जाने की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है.
AI जेनरेट फोटो का भी इस्तेमाल
इस झूठे अभियान में एआई-निर्मित तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. एक फोटो में मस्जिद पर “All Eyes on India Muslims” लिखा हुआ दिखाई देता है. दूसरे में, एक पुलिसकर्मी एक मुस्लिम व्यक्ति के सामने खड़ा है जो दर्द में चिल्ला रहा है. इसमें उसके कुर्ते और नीचे की जमीन पर खून के धब्बे भी दिखाए गए हैं.
"Shia Human Rights" नाम के एक यूजर ने अपने अनुयायियों से एक एआई फोटो को #AllEyesOnIndiaMuslim हैशटैग के साथ बढ़ावा देने की अपील की.
संभल में क्या हुआ...
24 नवंबर को संभल जिले के चंदौसी कस्बे में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं थीं.
इस हिंसा में 4 लोगों की मौत की खबर है. कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है. पुलिस की एफआईआर के अनुसार, 800-900 लोग नारेबाजी करते हुए पुलिस बल पर पत्थरबाजी करने लगे. पुलिस का कहना है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की मंशा से गोली चलाई.