scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने दी IAF को लाईट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की सौगात, मिल सकते हैं और 150 विमान

HAL के चेयरमैन आर माधवन ने आजतक को बताया है कि उनकी कंपनी वायुसेना को ऐसे 150 बेहतरीन हेलीकॉप्टर देना चाहती है. कोशिश तो ये भी रहेगी कि इस साल तक 15 हेलीकॉप्टर वायुसेना को सौंप भी दिए जाएं.

Advertisement
X
वायुसेना को मिल सकते हैं 150 लाइट कॉम्बैक्ट हेलीकॉप्टर
वायुसेना को मिल सकते हैं 150 लाइट कॉम्बैक्ट हेलीकॉप्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायुसेना को मिल सकते हैं 150 लाइट कॉम्बैक्ट हेलीकॉप्टर
  • पीएम मोदी ने IAF को LCH सौंपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झांसी में भारतीय वायुसेना को एक लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की सौगात दी. इस हेलीकॉप्टर को Hindustan Aeronautics Limited ने तैयार किया है जो आने वाले समय में वायुसेना को ऐसे 150 हेलीकॉप्टर और दे सकता है.

Advertisement

HAL के चेयरमैन आर माधवन ने आजतक को बताया है कि उनकी कंपनी वायुसेना को ऐसे 150 बेहतरीन हेलीकॉप्टर देना चाहती है. कोशिश तो ये भी रहेगी कि इस साल तक 15 हेलीकॉप्टर वायुसेना को सौंप भी दिए जाएं.

वैसे इस हेलीकॉप्टर के अलावा HAL की तरफ से वायुसेना को तेजस का मार्क 1 A एयरक्राफ्ट भी मिलने जा रहा है. अगले साल तक इसके एक प्रोटोटाइप से उड़ान भरी जा सकेगी. वहीं मार्च 2024 तक तेजस का ये पहला एयरक्राफ्ट वायुसेना को दे दिया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि HAL को कुल ऐसे 73 एयरक्राफ्ट वायुसेना को तैयार कर देने हैं. अभी के लिए वायुसेना के पास मार्क 1 के 123 एयरक्राफ्ट मौजूद हैं. ऐसे में अब जब वायुसेना को LCH भी मिलने वाला है तो ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.

LCH को लेकर कहा जाता है कि ये ट्विन इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जो 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर भी लैंड और टेक ऑफ कर सकता है. इसमें ऐसे हथियार भी फिट किए गए हैं जो भारतीय वायुसेना के जरूरत के अनुसार हैं. कहा जा रहा है कि HAL एक साल में ऐसे कुल 30 हेलीकॉप्टर का प्रोडक्शन कर सकता है.

इस खास हेलीकॉप्टर के जरिए बड़ी ही आसानी से दुश्मन के एयर डिफेंड को नष्ट किया जा सकता है, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में भी इनका प्रयोग किया जा सकता है. LCH हेलीकॉप्टर Counter Surface Force Operations में भी सक्रिय भूमिका अदा कर सकते हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने वायुसेना को जो आज सौगात दी है उससे सुरक्षा के लिहाज से भारत की ताकत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement