scorecardresearch
 

कर्नाटक: फंदे से लटका मिला लिंगायत संत का शव, महिलाओं की ऑडियो रिकॉर्डिंग से थे परेशान!

कर्नाटक में लिंगायत संत सिद्धलिंग स्वामी का शव फंदे से लटका मिला है. मामला बेलगावी जिले का है. वह श्री गुरु मदीवालेश्वर मठ के संत थे. पुलिस को उनका कथित सुसाइड नोट भी मिला है. लेकिन अभी मौत की वजह की जांच जारी है.

Advertisement
X
सिद्धलिंग स्वामी का शव उनके मठ से मिला (सांकेतिक फोटो)
सिद्धलिंग स्वामी का शव उनके मठ से मिला (सांकेतिक फोटो)

कर्नाटक में एक संत का शव उनके मठ में फंदे से लटका मिला है. लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति पर हुए रेप केस के बाद इस घटना ने हलचल बढ़ा दी है. लिंगायत संत का नाम सिद्धलिंग स्वामी था. उनका शव कर्नाटक के बेलगावी जिले में उनके क्वार्टर में मिला है. वह श्री गुरु मदीवालेश्वर मठ (Sri Guru Madiwaleshwar Math) के संत थे.

Advertisement

पुलिस को उनका कथित सुसाइड नोट भी मिला है. लेकिन अभी मौत की वजह की जांच जारी है. उस सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है यह फिलहाल पुलिस ने नहीं बताया है.

सिद्धलिंग स्वामी (फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि संत सामने आई कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग से परेशान थे. इसमें दो महिलाएं कर्नाटक के मठों पर लग रहे यौन हमलों के आरोपों की बात कर रही थीं. ऑडियो में महिलाओं ने संत का नाम भी लिया था.

कर्नाटक में इससे पहले एक लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है. मैसूर पुलिस ने दो नाबालिगों की शिकायत के बाद संत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया था.

Advertisement
Advertisement