scorecardresearch
 

शराबबंदी वाले बिहार में हवालात के अंदर छलका जाम, कैदियों की शराब पार्टी पर दो पुलिसवाले गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने 5 लोगों को पालीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से पकड़ा था. जिन्हें थाने के हवालात में बंद कर दिया गया. इसके बाद ये लोग हवालात में ही शराब मंगाकर पीने लगे. इनके लिए बकायदा चखना भी आया था. थाने में मौजूद किसी ने हवालात के अंदर चल रही पार्टी का वीडियो बनाया और पुलिस के आला अधिकारियों को भेज दिया.

Advertisement
X
थाने के अंदर ही शराब पार्टी (फाइल फोटो)
थाने के अंदर ही शराब पार्टी (फाइल फोटो)

बिहार में शराबबंदी का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है. इस बार तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना में आबकारी विभाग के थाने के हवालात में ही शराब पार्टी चल रही थी. जहां 5 कैदियों को शराब पीते  हुए पकड़ा गया है. ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही को भी लापरवाही बरतने में गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग द्वारा मंगलवार को दोपहर 5 लोगों को पालीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से पकड़ा गया था. जिन्हें थाने के हवालात में बंद कर दिया गया. इसके बाद ये लोग हवालात में ही शराब मंगाकर पीने लगे. इनके लिए बकायदा चखना भी आया था. थाने में मौजूद किसी ने हवालात के अंदर चल रही पार्टी का वीडियो बनाया और पुलिस के आला अधिकारियों को भेज दिया. जिसके बाद पालीगंज एएसपी ने एक टीम बनाकर कर आबकारी विभाग के हवालात में छापा मारा. वहां बंद 5 लोगों को शराब पीते पाया. टीम ने तुरंत ही पांचों पर एक्शन लिया. इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों को अपने कर्तव्य का पालन नहीं करने पर गिरफ्तार कर लिया.  

हवालात के अंदर शराब पार्टी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है

पालीगंज ASP अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि पुलिस को एक वायरल वीडियो मिला था. जिसमें मद्य निषेध की हाजत में पांच कैदी शराब पी रहे थे.  उसके बाद हमने कार्रवाई करते हुए छापा मारा. पुलिस ने मौके से शराब पीते हुए पांच कैदी  को पकड़ा है और ड्यूटी पर अपने कर्तव्य का पालन नहीं करने के आरोप में दो सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.  वहीं एएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की भी छानबीन कर रही है कि आखिर हवालात के अंदर शराब कैसे पहुंची. 

Advertisement

शराब का धंधा छोड़ने वालों को एक लाख देने का किया था ऐलान: 

बिहार में नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि बिहार सरकार शराब का धंधा छोड़ने वालों को 1 लाख रुपये जीविकोपार्जन के लिए देगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केवल शराब ही नहीं बल्कि ताड़ी बेचने वालों पर भी ये स्कीम लागू होगा अगर वो ताड़ी का धंधा छोड़ कर नीरा बनाने का धंधा करते हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराब के मामले में गिरफ्तारी तो हो रही है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी हो रही है जो शराब पीते हैं. सीएम ने कहा कि राज्य में उनकी गिरफ्तारी कम हो रही है जो शराब का धंधा करते हैं.

धड़ल्ले से बिकती है शराब: 

बिहार में बंद के बाद भी धड़ल्ले से बिकती है शराबआए दिन बिहार से शराब के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे खबरें बिहार सरकार की नीति पर सवाल खड़ी करती हैं. बिहार पुलिस इस मामले में एक्शन भी लगातार लेती है तो गरीब लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता है. इसी से बचने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement