scorecardresearch
 

शराब घोटाले में के. कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, कल ED करेगी पूछताछ

तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया है. सर्वोच्च न्यायालय 24 मार्च को याचिका पर सुनवाई करेगा. वहीं 16 मार्च यानी गुरुवार को वह फिर से ईडी के सामने पेश होंगी.

Advertisement
X
के. कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को सुनवाई करेगा (फाइल फोटो)
के. कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को सुनवाई करेगा (फाइल फोटो)

दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की बेंच ने के. कविता की दलीलों को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च को याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है.

Advertisement

11 मार्च को BRS नेता के. कविता अपना बयान दर्ज करने के लिए ईडी के सामने पेश हुईं थी. इस दौरान उनसे एजेंसी ने 8 घंटे पूछताछ की और एक घंटा लंच के लिए दिया गया. हालांकि ईडी ने उन्हें 16 मार्च को फिर से पेश होने के लिए समन दे दिया है.

के. कविता के वकील ने याचिका की तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि क्या किसी महिला को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया जा सकता है? साथ ही कहा कि यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार के. कविता ने पिछले सप्ताह ईडी कार्यालय में बिताए 9 घंटों के दौरान हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों का सामना किया था. पिल्लई को शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  

Advertisement

ईडी सूत्रों का कहना है कि कविता के खिलाफ यह साबित करने के पर्याप्त सबूत है कि वह इस घोटाले में शामिल थीं. कम से कम तीन अरोपियों और संदिग्धों ने अपने बयानों में के. कविता की संलिप्तता का दावा कर रहे हैं. पिल्लई रॉबिन डिस्टिलरीज एलएलपी कंपनी में साझेदार है. ईडी के अनुसार यह कंपनी के. कविता और उनसे जुड़े ग्रुप का प्रतिनिधित्व करती हैं.

शराब घोटाले में कैसे फंसी के. कविता?

दिल्ली के शराब घोटाले में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता भी फंस गईं हैं. पिछले साल दिसंबर में ईडी ने अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में बताया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से विजय नायर और दूसरे लोगों को 'साउथ ग्रुप' ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी.  11 दिसंबर को सीबीआई की टीम ने हैदराबाद में कविता के घर पर उनसे पूछताछ की. 22 दिसंबर को ईडी ने चार्जशीट में दावा किया कि कविता के मालिकाना हक वाले ग्रुप ने विजय नायर को 100 करोड़ की रिश्वत दी थी.

फरवरी में सीबीआई ने सीए बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया. माना जाता है कि गोरंतला कविता का अकाउंट संभाला करता था. ईडी ने 7 मार्च को हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया. पिल्लई ने ईडी को पूछताछ में बताया कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था. इसके तहत 100 करोड़ का लेन-देने हुआ, जिससे कविता की कंपनी इंडोस्पिरिट्स को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली. पिल्लई ने बताया कि एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे. इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी.
 

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement