इन दिनों एक छोटी बच्ची का भोजपुरी गीत इंटरनेट (Bhojpuri song on Internet) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. इस गीत को बच्ची ने अपने माता-पिता को समर्पित कर गाया है. सोशल मीडिया पर वायरल यह गीत सुनकर कई लोग भावुक हो गए. इसकी क्लिप IAS अधिकारी अवनीश शरण ने Twitter पर शेयर की है.
वायरल वीडियो (Viral video) में एक लड़की भोजपुरी गीत गा रही है. इस गीत में माता-पिता के बलिदान के बारे में बात की गई है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के भटवालिया गांव के एक स्कूल का है. बच्ची ने गीत के माध्यम से बताया है कि माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए कितना कुछ करते हैं और उनका कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता है. दिल को छू लेने वाले लिरिक्स के साथ लड़की की सुरीली आवाज आपको भी इमोशनल कर सकती है.
वायरल वीडियो यहां देखें:
‘माँ-बाप’ का क़र्ज़ कभी चुकाया नहीं जा सकता.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 23, 2022
भोजपुरी में भावपूर्ण प्रस्तुति.❤️ pic.twitter.com/MtSPpoZJ2Z
इंटरनेट पर पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. नेटिज़न्स ने बच्ची के गीत को पसंद किया और वीडियो पर शुभकामनाओं वाले कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा 'कोई म्यूजिक नहीं. कोई संगीत वाद्ययंत्र नहीं, फिर भी क्या शानदार आवाज है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'दिल को छू लेने वाली अभिव्यक्ति'.
रिपोर्ट: शुभी मिश्रा