scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की मिली छूट, सरकार ने दी आंशिक राहत

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 अक्टूबर 2021, 11:38 PM IST

Live and Latest News Today: आज देशभर में विजयदशमी की धूम है. कोरोना गाइडलाइंस को देखकर दशहरा मनाया गया. आज पीएम मोदी ने राष्ट्र को 7 नई रक्षा कंपनियां समर्पित कीं. वहीं आईपीएल 2021 के फाइनल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच भिड़ंत हो रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

Live and Latest News Today: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज देशभर में विजयदशमी की धूम है. कोरोना गाइडलाइंस को देखकर दशहरा मनाया गया. आज पीएम मोदी ने राष्ट्र को 7 नई रक्षा कंपनियां समर्पित कीं. इसके अलावा भी बाकी सभी बड़ी और ताजा खबरें आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

11:38 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान सरकार ने पटाखों पर बैन में दी आंशिक राहत

Posted by :- Madan Tiwari

राजस्थान सरकार ने पटाखे पर बैन में आंशिक राहत देते हुए एनसीआर रीजन को छोड़कर बाकि राजस्थान में ग्रीन पटाखे दिवाली, गुरूपर्व, क्रिसमस, छठ पर चलाने की छूट दे दी है. ग्रीन पटाखे की बिक्री पर पाबंदी भी राज्य में नहीं रहेगी. (इनपुट: शरत कुमार)

11:28 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल: बीएसएफ-बीजीबी के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान

Posted by :- Madan Tiwari

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ ने दशहरा के पावन अवसर पर बीजीबी के साथ मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.दोनों देशों की बॉर्डर गार्डिंग फोर्सेज में सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. दोनों देशों की सीमा रक्षक बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना के रूप में माना जाता है. दोनों देशों के अपने त्योहारों के अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर सौहार्दता का रिश्ता कायम करने के लिए दोनों सुरक्षा बलों के बीच लंबे समय से  परंपरा रही है. (इनपुट: अनुपम मिश्रा)

मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया
मिठाइयों का आदान-प्रदान

 

9:47 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू ने इस्तीफा वापस लिया: हरीश रावत

Posted by :- Madan Tiwari

नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि  सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया. हमने उनसे कहा है कि यहां उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और वह पीसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करेंगे. वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने मुलाकात के दौरान सभी चिंताओं को शेयर किया. सबकुछ ठीक हो गया है.

9:35 PM (3 वर्ष पहले)

युवक की हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Posted by :- Madan Tiwari

दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित युवक की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वकील शशांक शेखर झा ने याचिका दायर की है. अर्जी में वकील ने सिंधु बॉर्डर को खाली कराने की मांग की है. (इनपुट- संजय शर्मा)

Advertisement
8:14 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 26 नए मामले

Posted by :- Madan Tiwari

दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में सिर्फ 26 नए मामले सामने आए हैं. एक भी मरीज की जान नहीं गई, जबकि 36 लोग महामारी से ठीक हो गए. अब तक कुल मामले 14,39,337 हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की वजह से 25,089 लोगों की जान जा चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 327 है.

8:05 PM (3 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर शख्स की हत्या मामले में निहंग ने किया सरेंडर

Posted by :- Madan Tiwari

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिए बने मंच के पास हुई दलित शख्स की हत्या के मामले में एक निहंग ने शुक्रवार शाम को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. निहंग सरवजीत सिंह ने दावा किया कि उसने ही हत्या की थी. पुलिस निहंग को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर हत्या के मामले में सामने आए दो नाम

Posted by :- Madan Tiwari

सिंघु बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या के मामले में अब तक दो लोगों के नाम सामने आए हैं. एक बाबा अमनदीप सिंह और दूसरा बाबा नारायण सिंह है. सूत्रों के अनुसार, इन दोनों में से एक ने शख्स का पैर काटा और दूसरे ने हाथ काटा था.

6:32 PM (3 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या केस में अहम बैठक

Posted by :- Madan Tiwari

सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह हुई दलित शख्स की हत्या के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अहम बैठक बुलाई है. इसमें गृह मंत्री के अलावा, हरियाणा के डीजीपी, गृह सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. यह बैठक चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर चल रही है.

6:01 PM (3 वर्ष पहले)

निर्वेर खालसा-उड़ना दल ने ली हत्या की जिम्मेदारी

Posted by :- Madan Tiwari

सिंघु बॉर्डर पर हुई शख्स की हत्या की जिम्मेदारी निर्वेर खालसा-उड़ना दल ने ली है. बलविंदर सिंह ने वीडियो में दावा किया है कि शख्स को बेअदबी की वजह से मारा गया. उसने कहा कि जो दूसरा कोई भी ऐसे बेअदबी करेगा, उसके साथ यही सुलूक होगा. यह सुबह तीन बजे की घटना है. वह अपने साथ ग्रंथ को लेकर चला गया था. इसके बाद पुलिस भी आई. 

Advertisement
5:49 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम बघेल ने जशपुर की घटना की जांच का आदेश दिया

Posted by :- Madan Tiwari

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे.

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान गाड़ी ने कई को कुचला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चढ़ी.एक की मौत और 12 घायल.  दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है.

4:38 PM (3 वर्ष पहले)

अंकित दास के फ्लैट से पिस्टल और गन बरामद

Posted by :- sudhanshu maheshwari

लखीमपुर हिंसा में सरेंडर कर चुके अंकित दास के फ्लैट से पुलिस ने गन और पिस्टल बरामद की है. पुलिस अब इस पिस्टल को लेकर भी अंकित से पूछताछ करने जा रही है. अंकित पर आरोप है कि हिंसा वाले दिन वे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौजूद थे. ये गाड़ी आशीष की गाड़ी के पीछे ही चल रही थी. 

3:58 PM (3 वर्ष पहले)

नोरा फतेही के प्रवक्ता बोले- मनी लॉन्ड्रिंग मामले से कोई लेना देना नहीं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ईडी पूछताछ के बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही के प्रवक्ता ने कहा है कि एक्ट्रेस का मनी लॉन्ड्रिंग मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी नजरों में नोरा भी एक पीड़ित हैं और अब ईडी का पूरा सहयोग कर रही हैं. उन्हें सिर्फ केस में मदद करने के लिए बुलाया गया है.

3:10 PM (3 वर्ष पहले)

Singhu Border: सेवादार का काम करता था मृतक लखबीर

Posted by :- Vishnu Rawal

संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि मृतक लखबीर वहां सेवादार का काम करता था. आगे कहा गया कि हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आगे कहा गया कि निहंगों का दावा है कि शख्स ने उनके धार्मिक ग्रंथ (सरबलोह ग्रंथ) का अपमान किया था, जिसपर यह हत्या की गई.

Advertisement
2:41 PM (3 वर्ष पहले)

'बेटे के गुनहगार अबतक क्यों नहीं पकड़े गए', बोले BJP कार्यकर्ता के पिता 

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर कांड में बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की मौत पर उनके पिता विजय मिश्रा ने सवाल उठाए हैं. विजय मिश्रा ने कहा कि तहरीर देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वह बोले कि इस मामले में एसएचओ से लेकर डीआईजी तक से तहरीर दी गई लेकिन अभी तक FIR नहीं हुई. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)

2:03 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: शाम 6 बजे होगा रावण दहन, लव कुश रामलीला कार्यक्रम में जाएंगे सीएम केजरीवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाल किला पर होने वाली लव कुश रामलीला में शामिल होंगे. वह शाम 5:30 बजे पहुंच जाएंगे शाम को ठीक 6 बजे रावण दहन होगा.
 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

Manmohan Singh Latest News: AIIMS ने बताया अब कैसी है मनमोहन सिंह की तबीयत

Posted by :- Vishnu Rawal

AIIMS के अधिकारियों ने बताया है कि AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है.

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

सीनियर माओवादी नेता RK की मौत, सिर पर था 93 लाख का इनाम

Posted by :- Vishnu Rawal

सीनियर माओवादी नेता RK (अक्कीराजू हरगोपाल उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरके) की मौत हो गई है. नक्सलवादियों की तरफ से इसकी पुष्टी की गई है. बताया गया है कि 63 साल के RK की मौत 14 अक्टूबर को सुबह 6 बजे किडनी फेल होने की वजह से हुई. (इनपुट - आशीष)

12:42 PM (3 वर्ष पहले)

PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने देश को 7 नई डिफेंस कंपनियों की सौगात दी

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी ने देश को 7 नई डिफेंस कंपनियों की सौगात दी. मोदी बोले कि ये कंपनियां भारतीय सैना की ताकत का आधार बनेंगी. मोदी ने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती है. रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं, वे समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को मज़बूती देगी.

Advertisement
12:34 PM (3 वर्ष पहले)

Lakhimpur Kheri Latest News: अंकित दास और बाकी दो आरोपियों को लेकर लखनऊ जा रही टीम

Posted by :- Vishnu Rawal

अंकित दास, निजी सुरक्षाकर्मी मोहम्मद काले और ड्राइवर शेखर को क्राइम ब्रांच टीम लखनऊ लेकर निकली है. बताया गया है कि बयान में जिन हथियारों का जिक्र है उनकी बरामदगी के लिए लखनऊ जाया जा रहा है. अंकित दास के पास लाइसेंसी पिस्टल है. वहीं उसके सुरक्षाकर्मी मोहम्मद काले के पास रिपीट राइफल है. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह ने की 'शस्त्र पूजा'

Posted by :- Vishnu Rawal

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ परिसर में दशहरा के अवसर पर 'शस्त्र पूजा' की. इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी 'शस्त्र पूजा' की थी. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का पर्व है विजयदशमी. मैं सौभाग्य मानता हूं कि PM मोदी द्वारा ऑर्डिनेंस बोर्ड की 7 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. आज एपीजे अब्दुल कलाम साहब का जन्मदिवस भी है, मैं उनकी स्मृति को नमन करता हूं.'

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

PM Modi LIVE: पीएम मोदी कर रहे सूरत के हॉस्टल फेज-1 का भूमिपूजन

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम मोदी इस वक्त सूरत के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हो रहे हैं. इसमें वह सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित हॉस्टल फेज-1 का भूमिपूजन किया

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

आज अंडमान निकोबार जा रहे अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्री अमित शाह आज अंडमान निकोबार जा रहे हैं. शाम 4:30 से शाम 7 बजे तक वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 
• स्वतंत्र-ज्योति की यात्रा 
• वीर सावरकर को श्रद्धांजलि।
• आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में एचएम का भाषण
• गो-गो टूरिस्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

11:08 AM (3 वर्ष पहले)

JEE Advanced Result: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, मृदुल अग्रवाल ने रचा इतिहास

Posted by :- Vishnu Rawal

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें मृदुल अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया में टॉप किया है. उन्होंने जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में अब तक के सर्वाधिक 360 में से 348 अंक हासिल किए. क्लिक कर पढ़ें
 

Advertisement
9:55 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Updates: पिछले 24 घंटे में 16,862 केस, 379 लोगों की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,862 केस सामने आए हैं. वहीं 379 लोगों की मौत हुई. अब तक देश में 97,14,38,553 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई. पिछले 24 घंटे में 30,26,483 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई.

कुल मामले: 3,40,37,592

सक्रिय मामले: 2,03,678

कुल डिस्चार्ज: 3,33,82,100

कुल मृत्यु: 4,51,814

9:34 AM (3 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास लटका मिला युवक का शव

Posted by :- Vishnu Rawal

सिंघु बार्डर पर जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहां युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. उसके हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9:22 AM (3 वर्ष पहले)

Aryan Khan: आर्यन खान केस पर बोले कपिल सिब्बल

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि यह नया न्यायशास्त्र है. कि ड्रग्स लेने, रखने का प्रमाण नहीं मिला. लेकिन जबतक बेगुनाह साबित नहीं होगा तबतक दोषी माना जाएगा. लखीमपुर खीरी (आशीष मिश्रा) से ध्यान सफलतापूर्वक हटाया गया.

9:08 AM (3 वर्ष पहले)

UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर बीजेपी से गठबंधन को तैयार

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में ओमप्रकाश राजभर बीजेपी से गठबंधन को तैयार हो गए हैं. लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं. इसमें जातीय जनगणना कराई जाए, घरेलू बिजली का बिल माफ किया जाए, एक समान अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा दी जाए जैसी शर्तें रखी गई हैं.

इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की बॉर्डर सीमा समाप्त करने, अपने जिले में तैनाती की छूट, पुलिस ड्यूटी में 8 घंटे की सीमा, साप्ताहिक अवकाश, पुरानी पेंशन बहाली, होमगार्ड, पीआरडी को पुलिस के समान सुविधाएं देने की भी मांग की गई है.

(इनपुट - कुमार अभिषेक)

9:05 AM (3 वर्ष पहले)

Vijaydashami: संघ के कार्यक्रम में पहुंचे इजरायल के महावाणिज्य दूत

Posted by :- Vishnu Rawal

नागपुर में आज विजयादशमी पर संघ का जो कार्यक्रम हुआ. उसमें इजरायल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशनी भी शामिल हुए. 

Advertisement
8:47 AM (3 वर्ष पहले)

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले - समाज को जोड़ने वाली भाषा की जरूरत

Posted by :- Vishnu Rawal

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन हम स्वतंत्र हुए उस दिन स्वतंत्रता के आनंद के साथ हमने एक अत्यंत दुर्धर वेदना भी अपने मन में अनुभव की वो दर्द अभी तक गया नहीं है. अपने देश का विभाजन हुआ, अत्यंत दुखद इतिहास है वो, परन्तु उस इतिहास के सत्य का सामना करना चाहिए, उसे जानना चाहिए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8:04 AM (3 वर्ष पहले)

Bill Clinton News: बिल क्लिंटन की तबीयत बिगड़ी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तबीयत खराब है. उनको कैलिफॉर्निया के हॉस्पिल में भर्ती कराया गया है.

7:55 AM (3 वर्ष पहले)

Mohan Bhagwat: मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा

Posted by :- Vishnu Rawal

RSS चीफ मोहन भागवत ने विजयदशमी के मौके पर 'शस्त्र पूजा' की. यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ.

7:52 AM (3 वर्ष पहले)

Narendra Modi on Vijayadashami: विजयदशमी पर पीएम मोदी का ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

विजयदशमी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.

Advertisement
Advertisement