जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत जारी है. एक बार फिर से शनिवार को आतंकियों ने स्ट्रीट वेंडर को निशाना बनाया, जोकि बिहार का रहने वाला था. इस हमले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मांग की है कि केंद्र शासित प्रदेश के लोगों तक बातचीत के जरिए पहुंचे जाने की जरूरत है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर सरकार ने गिलानी के पोते अनीस-उल-इस्लाम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. वहीं, आज लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई, जिसमें एक बार फिर से राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई. हालांकि, बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि वे इस पर विचार करेंगे. इसके अलावा, सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के मामले में एक और निहंग ने हरियाणा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पढ़ें, दिनभर के अपडेट्स..
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में स्ट्रीट वेंडर अरविंद कुमार की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. एक नागरिक को इस तरह निशाना बनाए जाने का यह एक और मामला है. अरविंद कुमार केवल कमाई के अवसरों की तलाश में श्रीनगर आए थे और यह निंदनीय है कि उनकी हत्या कर दी गई थी.'' वहीं, एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा कि आज पुलवामा में सगीर अहमद की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. एक अन्य व्यक्ति जो आय की तलाश में घाटी में आया था और वह बढ़ई के रूप में काम कर रहा था.
Strongly condemn the killing of Sageer Ahmed in Pulwama today. Another man who came to the valley in search of an income, in this case as a carpenter. His death in the 2nd terror attack today is a grim reminder of the precarious security situation in Kashmir these days.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 16, 2021
जम्मू-कश्मीर में वेंडर की हुई हत्या की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''एक स्ट्रीट वेंडर पर आज के हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसकी दुखद मौत हो गई. इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं रचनात्मक बातचीत शुरू करके जम्मू-कश्मीर के लोगों तक पहुंचने की तत्काल आवश्यकता को पुष्ट करती हैं.''
Strongly condemn today’s attack on a street vendor who sadly succumbed. Such unfortunate incidents only reinforce the immediate need to reach out to the people of J&K by initiating a constructive dialogue.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 16, 2021
भारत ने नवंबर में दिल्ली में अफगानिस्तान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है. बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के NSA को भी इस बैठक के लिए न्योता भेजा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
जम्मू-कश्मीर सरकार ने सैयद अली शाह गिलानी के पोते पर एक्शन लिया है. सरकार ने अनीस-उल-इस्लाम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. वह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रिसर्च अफसर के पद पर काम कर रहा था. जम्मू और कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट के तहत साल 2016 में उसकी नियुक्ति की गई थी. (सुनील जी भट्ट/अशरफ वाणी की रिपोर्ट)
पुंछ जिले में चल रहे काउंटर टेरर ऑपरेशन के दौरान दो और भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए. दोनों के शव शनिवार को बरामद किए गए. इस तरह से बीते सोमवार से आतंकियों ने कायरतापूर्वक हमले करते हुए कुल नौ जवानों को शहीद किया है.
GOC, White Knight Corps and all ranks salute the braveheart Subedar Ajay Singh and Naik Harendra Singh, who made the supreme sacrifice in the line of duty on 14 Oct 21 at Poonch during a search operation and offer deep condolences to the family: 16 Corps, Indian Army pic.twitter.com/ZhfXkOX9MK
— ANI (@ANI) October 16, 2021
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर से गैर स्थानीय युवकों को निशाना बनाया है. पुलवामा में यूपी के रहने वाले सागीर अहमद को गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, श्रीनगर में आतंकियों ने बिहार के बांका के रहने वाले अरविंद कुमार शाह पर फायरिंग करके हत्या कर दी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ मंदिर का दौरा कर सकते हैं. वहां पर पीएम मोदी केदारपुरी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. (इनपुट: पॉलोमी)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना वायरस के 21 नए मामले. एक भी शख्स की जान नहीं गई. अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,358 हो गई है. अब तक 14,13,943 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,089 मरीजों की महामारी से जान जा चुकी है.
वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने सोनिया गांधी और उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कहा है कि वह इस बारे में सोचेंगे.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 14-29 नवंबर के बीच में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन करने जा रही है. इसमें केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला जाएगा.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच में होगा. सीडब्ल्यूसी सदस्यों का पूर्ण सत्र अगले साल सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है.
वेणुगोपाल ने बताया कि एक नवंबर से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू होगा, जोकि 31 मार्च 2022 तक चलेगा. कांग्रेस देशभर में जनजागरण अभियान चलाएगी. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ यह अभियान चलाया जाएगा. (इनपुट: आनंद पटेल)
CWC की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हमने तीन प्रस्ताव पारित किए हैं. इसमें राजनैतिक स्थिति, महंगाई और कृषि संकट एवं भारत के किसानों के मुद्दे शामिल हैं.
कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहे जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि वे इस पर विचार करेंगे अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम को आगे किया. सूत्रों ने बताया कि सभी सदस्यों ने एकमत होकर इस पर अपनी सहमति व्यक्त की. (इनपुट: मिलन शर्मा)
दिल्ली में आयोजित की गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने बताया है कि सभी ने एकमत से सहमति व्यक्त की, कि वे (राहुल गांधी) (पार्टी अध्यक्ष) बनेंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है. सभी की राय है कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए. सीडब्ल्यूसी में जी-23 का जिक्र तक नहीं था. वे बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस गुटों में बंटी नहीं है, हम एक हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी नेता सर्वसम्मति से चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनें. प्रक्रिया (चुनाव के लिए) सितंबर (2022) में शुरू होगी.
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई आम नागरिकों की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया है कि नौ एनकाउंटर्स में कुल 13 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों से भी कम समय में श्रीनगर शहर में पांच आतंकियों में तीन को मार गिराया गया.
लग्जरी क्रूज शिप के मामले में एनसीबी मुंबई के पश्चिमी उपनगर इलाके में 3 इलाके में छापेमारी कर रही है. एनसीबी की छापेमारी कई घंटों से जारी है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सिक्योरिटी ऑडिट के बाद लोगों और अफसरों की सुरक्षा और निजी ड्यूटी में लगे 500 पुलिस वालों को हटा दिया है. कई रिटायर्ड पुलिस अफसरों के यहां तैनात पुलिसकर्मी हटाये गए हैं. कई सालों से अफसरों और नेताओं के घरों में ये पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे. ये पुलिसकर्मी अफसरों का निजी काम करते थे. कमिश्नर राकेश अस्थाना ने थानों में सक्रिय रूप से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट भी मांगी है.
सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के शख्स की हत्या के मामले में आज आरोपी निहंग सरदार सरबजीत सिंह की पेशी है. शनिवार को सोनीपत खरखोदा क्राइम ब्रांच और कुंडली थाना की पुलिस निहंग सरदार सरबजीत सिंह को लेकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का पहला सेशन 3 घंटे तक चलने के बाद समाप्त हो गया है. बैठक में अपने शुरुआती संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि वे फुल टाइम अध्यक्ष की तरह काम कर रही हैं.
लखीमपुर कांड में पुलिस केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के हथियारों की बैलेस्टिक जांच करवा रही है. इससे पता चलेगा कि क्या आशीष मित्रा और अंकित दास ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी. आशीष मिश्रा पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने 3 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी. इसका पता लगाने के लिए लखीमपुर पुलिस ने जब्त सभी 4 आग्नेय हथियारों की बैलेस्टिक रिपोर्ट मांगी है. इनमें से दो आशीष मिश्रा के और 2 अंकित दास के हैं. इनपुट- संतोष शर्मा
सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने खुले माहौल में बातचीत को हमेशा से सराहा है, लेकिन उनके लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है, सोनिया गांधी ने कहा कि ईमानदारी से और स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए. लेकिन इस कमरे के बाहर क्या जाना चाहिए ये CWC का सामूहिक फैसला होना चाहिए.
Opening remarks of Congress President Smt. Sonia Gandhi at the CWC meeting:- pic.twitter.com/74K4qjGkZS
— Congress (@INCIndia) October 16, 2021
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी सोनिया अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 को जवाब दिया है. सोनिया गांधी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि वो ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. सोनिया ने अपने संबोधन में कहा, "यदि आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं, मेरे लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है." सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया. पार्टी में संगठन चुनाव पर सोनिया ने कहा कि संगठन चुनाव का पूरा खाका आपके सामने आ रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय पर अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति व राष्ट्र हित के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगी। pic.twitter.com/FgwwCUWHCn
— Congress (@INCIndia) October 16, 2021
बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों पर हमले और हिंदुओं की हत्या पर टीएमसी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि बांग्लादेश से कुछ उद्वेग जनक समाचार आ रहा है. भले ही हसीना सरकार और उस देश के बहुत लोगों ने इन आपत्तिजनक कार्यों का विरोध किया है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री मोहन दर्शक क्यों बने हुए हैं. बीजेपी का फर्जी हिंदुत्व क्या सस्ता नाटक नहीं है. केंद्र सरकार महत्वपूर्ण भूमिका ले. हम भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के ही अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के पक्ष में हैं.
कांग्रेस CWC की बैठक में 57 नेताओं को न्यौता दिया गया था. इसमें से 5 नेता मीटिंग में शामिल नहीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह बीमार हैं जबकि दिग्विजय सिंह मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजयादशमी के दिन जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले टी आई को लाइन अटैच कर दिया गया है. एसआई के. के.साहू को निलंबित कर दिया गया है. दो आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब पटेल ने कहा है कि वे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हरकतों पर एक और खुलासा करने वाले हैं. इसके बारे में वे जल्द ही ट्वीट करेंगे. नवाब पटेल ने कहा है कि फ्लेचर पटेल कौन है? उसके एनसीबी और उसके एक अधिकारी से क्या रिश्ते हैं? इसके बारे में वे जल्द ही जानकारी देंगे.
Who is Fletcher Patel ?
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 16, 2021
What is his connection with #NCB and one of it's official ?
Details will be revealed here shortly...
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग शुरू हो गई है. मीटिंग में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं. इसके अलावा जी-23 के नेता आनंद शर्मा भी बैठक में मौजूद हैं. इस बैठक में कांग्रेस में संगठन चुनाव, नए अध्यक्ष पद की तलाश पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा लखीमपुर, महंगाई, किसान आंदोलन पर भी कांग्रेस चर्चा कर सकती है.
Congress Interim President Sonia Gandhi chairs Congress Working Committee (CWC) meeting at AICC office in Delhi pic.twitter.com/kOPzRkVRl3
— ANI (@ANI) October 16, 2021
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की नृशंस हत्या को लेकर राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि लखबीर सिंह जो कि एक दलित सिख थे, उनकी हत्या के बाद 24 घंटे गुजर गए हैं, लेकिन राहुल गांधी ने अबतक कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि न ही पंजाब सीएम ने उनके परिवार के लिए कोई मुआवजे का ऐलान किया है, जो कि पंजाब से ही आते हैं.
CWC की बैठक से पहले सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज फिर पेट्रोल-डीज़ल महंगा हो गया है. मोदी सरकार ने टैक्स न बढ़ाये होते तो पेट्रोल आज 66 रुपए और डीजल 55 रुपए लीटर होता. मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किये. आंकड़े गवाह हैं की जब कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम घटें तो टैक्स बढ़ाया. उसका फायदा देश को नहीं दिया.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए के प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली पहुंच चुकी हैं. बता दें कि कोरोना काल के बाद ये पहली बार है जब कांग्रेस नेताओं की आमने-सामने उपस्थिति में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है.