Assembly By-Election Result: सात राज्यों - बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था. इन 13 सीटों के नतीजे आज घोषित हो गए. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा सीट पर BJP ने कब्जा कर लिया है. छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन आज यहां बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली. अमरवाड़ा से कमलेश सिंह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3252 वोटों से मात दे दी.
हिमाचल और उत्तराखंड उपचुनाव के नतीजों का LIVE अपडेट यहां देखें
छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन आज यहां बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली. अमरवाड़ा से कमलेश सिंह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3252 वोटों से मात दे दी.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने कम बैक किया. यहां कुछ राउंड पिछड़ने के बाद बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह ने फिर से वापसी की. इस सीट पर 20वें राउंड की वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह 3252 वोटों से आगे हैं. अब काउंटिंग समाप्त हो चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा नतीजे घोषित करना बाकी रह गया है.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हर राउंड की गिनती के साथ बाजी पलट रही है. अब भाजपा के कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरन साह पर 18वें राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद 713 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. 17वें राउंड तक धीरन साह 2000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे. अब सिर्फ दो राउंड की काउंटिंग बाकी है.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह पर 2500 से अधिक वोटों की बढ़त बनायी हुई है. 20 में से 16 राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है. बता दें कि यह सीट कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. इस बार के आम चुनावों में छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने हरा दिया था.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर अब कांग्रेस उम्मीदवार धीरन साह ने बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह पर 4500 से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी तीसरे स्थान पर हैं.
जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. AAP के मोहिंदर भगत ने कांग्रेस के सुरिंदर कौर को 37000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. इस सीट की पूर्व विधायक शीतल अंगुराल AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं. उन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था. अंगुराल तीसरे स्थान पर रहीं.
जालंधर पश्चिम उपचुनाव में 11 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है और उसके मुताबिक जो ताजा स्थिति है, वो इस प्रकार है-
मोहिंदर भगत ,आप-46064
सुरिंदर कौर, कांग्रेस-14668
शीतल अंगुराल, भाजपा-15393
बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपल बुटोला तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी से 963 वोटों से आगे चल रहे हैं. कुल 15 राउंड की मतगणना होनी है. भाजपा के राजेंद्र भंडारी के पाला बदलने की वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है, उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था.
तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो रहे हैं. अब तक की मतगणना में डीएमके उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है. पीएमके उम्मीदवार दूसरे स्थान पर चल रहा है, एनटीके तीसरे नंबर पर है.
पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. पांच राउंड के बाद आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत 23189 वोटों के साथ अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरिंदर कौर से आगे चल रहे हैं. कोर को 8001 वोट मिले हैं. बीजेपी की शीतल अंगुरात को 4395 वोट मिले हैं.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह 2939 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पर कांग्रेस के धीरन साह सुखराम दूसरे नंबर पर हैं.
जालंधर सीट पर AAP के मोहिन्दर भगत बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 18469 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस की सुरिन्दर कौर को 6871 वोट मिले हैं. यहां पर बीजेपी की शीतल अंगुराल को 3638 वोट मिले हैं.
विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. डीएमके के अन्नियूर शिवा फिलहाल पीएमके उम्मीदवार सी अंबुमणि से आगे चल रहे हैं.
जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सुरिंदर कौर पर 6 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. बीजेपी की शीतल अंगुराल लगातार तीसरे स्थान पर चल रही हैं.
पंजाब की जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोहिंदर भगत कांग्रेस की सुरिंदर कौर से करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की शीतल अंगुराल तीसरे स्थान पर हैं. पंजाब में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम से शीतल अंगुराल ने AAP के टिकट पर जीत दर्ज की थी. कुछ महीने पहले वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर AAP से बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
सात राज्यों- बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. पंजाब में जालंधर वेस्ट सीट पर मुख्य मुकाबना आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है. छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है.
तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस साल मार्च में बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. बीजेपी ने कमलेश शाह, कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने देवरमण भलावी को मैदान में उतारा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ था.
पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत, भाजपा के शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल से सुरजीत कौर व बसपा के बिंदर लाखा समेत 15 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. आम आदमी पार्टी की शीतल अंगुराल के इस्तीफे के कारण इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ है.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित अमरवाड़ा (एसटी) सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुए थे. यहां बीजेपी के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवती के बीच मुकाबला हुआ है.
पंजाब की जालंधर, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है. बिहार के रूपौली से राजद की तरफ से बीमा भारती मैदान में थीं.
उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें बद्रीनाथ और मंगलौर सीट शामिल हैं. मंगलीर सीट पर बीएसपी विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है.
हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर निगाहें टिकी हैं. यहां से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी मैदान में थीं.
हिमाचल प्रदेश में निर्दलीय के इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव हुए. इनमें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटें शामिल हैं. नालागढ़ सीट पर 78 फीसदी मतदान हुआ था.
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला शामिल है. आज इनके नतीजे आएंगे.
हिमाचल प्रदेश में 71% से अधिक मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78% मतदान हुआ था.
तमिलनाडु के विक्रवंडी सीट पर 77.73% मतदान हुआ.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर 78.38% मतदान हुआ.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा; बिहार की रूपौली; पंजाब की जालंधर वेस्ट; उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर; तमिलनाडु की विक्रावंदी; और पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे.