scorecardresearch
 
Advertisement

MP: अमरवाड़ा सीट पर BJP का कब्जा, कमलेश सिंह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3252 वोटों से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जुलाई 2024, 3:49 PM IST

Assembly By-Election Result: सात राज्यों - बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था. इन 13 सीटों के नतीजे आज घोषित हो गए. अमरवाड़ा सीट से कमलेश सिंह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3252 वोटों से शिकस्त दे दी.

mohan yadav Bhagwant mann mohan yadav Bhagwant mann

Assembly By-Election Result: सात राज्यों - बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था. इन 13 सीटों के नतीजे आज घोषित हो गए. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा सीट पर BJP ने कब्जा कर लिया है. छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन आज यहां बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली. अमरवाड़ा से कमलेश सिंह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3252 वोटों से मात दे दी.

हिमाचल और उत्तराखंड उपचुनाव के नतीजों का LIVE अपडेट यहां देखें

3:43 PM (7 महीने पहले)

अमरवाड़ा पर BJP का कब्जा, कमलेश सिंह ने कांटे की टक्कर में धीरन शाह को दी शिकस्त

Posted by :- Nitesh Tiwari

छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन आज यहां बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली. अमरवाड़ा से कमलेश सिंह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3252 वोटों से मात दे दी.

2:02 PM (7 महीने पहले)

अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने किया कम बैक, 19वें राउंड के बाद 1747 वोटों से आगे

Posted by :- deepak mishra

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने कम बैक किया. यहां कुछ राउंड पिछड़ने के बाद बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह ने फिर से वापसी की. इस सीट पर 20वें राउंड की वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह 3252 वोटों से आगे हैं. अब काउंटिंग समाप्त हो चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा नतीजे घोषित करना बाकी रह गया है.

1:41 PM (7 महीने पहले)

अमरवाड़ा सीट पर हर राउंड की गिनती के साथ पलट रही बाजी, BJP सिर्फ 713 वोटों से आगे

Posted by :- deepak mishra

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हर राउंड की गिनती के साथ बाजी पलट रही है. अब भाजपा के कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरन साह पर 18वें राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद 713 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. 17वें राउंड तक धीरन साह 2000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे. अब सिर्फ दो राउंड की काउंटिंग बाकी है.

1:12 PM (7 महीने पहले)

अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह, आगे, चार राउंड की गिनती बाकी

Posted by :- deepak mishra

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह पर 2500 से अधिक वोटों की बढ़त बनायी हुई है. 20 में से 16 राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है. बता दें कि यह सीट कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. इस बार के आम चुनावों में छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने हरा दिया था. 
 

Advertisement
11:26 AM (7 महीने पहले)

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

Posted by :- deepak mishra

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर अब कांग्रेस उम्मीदवार धीरन साह ने बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह पर 4500 से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी तीसरे स्थान पर हैं.
 

11:20 AM (7 महीने पहले)

जालंधर वेस्ट सीट पर AAP की शानदार जीत

Posted by :- deepak mishra

जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. AAP के मोहिंदर भगत ने कांग्रेस के सुरिंदर कौर को 37000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. इस सीट की पूर्व विधायक शीतल अंगुराल AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं. उन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था. अंगुराल तीसरे स्थान पर रहीं.

10:58 AM (7 महीने पहले)

जालंधर में 11 राउंड की काउंटिंग पूरी

Posted by :- Kishor

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में 11 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है और उसके मुताबिक जो ताजा स्थिति है, वो इस प्रकार है-

मोहिंदर भगत ,आप-46064

सुरिंदर कौर, कांग्रेस-14668

शीतल अंगुराल, भाजपा-15393

10:31 AM (7 महीने पहले)

बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपल बुटोला तीसरे राउंड के बाद भी आगे

Posted by :- Kishor

बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपल बुटोला तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी से 963 वोटों से आगे चल रहे हैं. कुल 15 राउंड की मतगणना होनी है. भाजपा के राजेंद्र भंडारी के पाला बदलने की वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है, उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. 

10:14 AM (7 महीने पहले)

विक्रवांडी विधानसभा सीट पर DMK उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है

Posted by :- deepak mishra

तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो रहे हैं. अब तक की मतगणना में डीएमके उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है. पीएमके उम्मीदवार दूसरे स्थान पर चल रहा है, एनटीके तीसरे नंबर पर है.
 

Advertisement
9:54 AM (7 महीने पहले)

जालंधर पश्चिम सीट पर AAP के मोहिंदर भगत आगे

Posted by :- deepak mishra

पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. ​वोटों की गिनती जारी है. पांच राउंड के बाद आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत 23189 वोटों के साथ अपने नजदीकी प्रति​द्वंद्वी कांग्रेस के सुरिंदर कौर से आगे चल रहे हैं. कोर को 8001 वोट मिले हैं. बीजेपी की शीतल अंगुरात को 4395 वोट मिले हैं.

9:45 AM (7 महीने पहले)

अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह आगे

Posted by :- deepak mishra

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह 2939 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पर कांग्रेस के धीरन साह सुखराम दूसरे नंबर पर हैं.

9:40 AM (7 महीने पहले)

जालंधर सीट पर AAP के मोहिन्दर भगत बढ़त बनाए हुए हैं

Posted by :- deepak mishra

जालंधर सीट पर AAP के मोहिन्दर भगत बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 18469 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस की सुरिन्दर कौर को 6871 वोट मिले हैं. यहां पर बीजेपी की शीतल अंगुराल को 3638 वोट मिले हैं.

9:22 AM (7 महीने पहले)

तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर डीएमके के अन्नियूर शिवा आगे

Posted by :- deepak mishra

विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. डीएमके के अन्नियूर शिवा फिलहाल पीएमके उम्मीदवार सी अंबुमणि से आगे चल रहे हैं. 

9:10 AM (7 महीने पहले)

जालंधर पश्चिम सीट पर AAP ने कांग्रेस पर बनाई मजबूत बढ़त

Posted by :- deepak mishra

जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी सुरिंदर कौर पर 6 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. बीजेपी की शीतल अंगुराल लगातार तीसरे स्थान पर चल रही हैं.

Advertisement
8:54 AM (7 महीने पहले)

जालंधर पश्चिम सीट पर AAP के मोहिंदर भगत ने बनाई बढ़त

Posted by :- deepak mishra

पंजाब की जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोहिंदर भगत कांग्रेस की सुरिंदर कौर से करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की शीतल अंगुराल तीसरे स्थान पर हैं. पंजाब में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम से शीतल अंगुराल ने AAP के टिकट पर जीत दर्ज की थी. कुछ महीने पहले वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर AAP से बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

8:10 AM (7 महीने पहले)

सात राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू, दांव पर हैं 13 सीटें

Posted by :- deepak mishra

सात राज्यों- बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. पंजाब में जालंधर वेस्ट सीट पर मुख्य मुकाबना आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है. छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है.

7:58 AM (7 महीने पहले)

अमरवाड़ा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच

Posted by :- deepak mishra

तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस साल मार्च में बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. बीजेपी ने कमलेश शाह, कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने देवरमण भलावी को मैदान में उतारा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ था.

7:53 AM (7 महीने पहले)

जालंधर वेस्ट सीट पर 15 उम्मीदवारों ने ठोकी है ताल

Posted by :- deepak mishra

पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत, भाजपा के शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल से सुरजीत कौर व बसपा के बिंदर लाखा समेत 15 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. आम आदमी पार्टी की शीतल अंगुराल के इस्तीफे के कारण इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ है.

7:25 AM (7 महीने पहले)

MP की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आज

Posted by :- Nuruddin

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित अमरवाड़ा (एसटी) सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुए थे. यहां बीजेपी के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवती के बीच मुकाबला हुआ है.

Advertisement
7:22 AM (7 महीने पहले)

बिहार, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर हुए उपचुनाव

Posted by :- Nuruddin

पंजाब की जालंधर, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है. बिहार के रूपौली से राजद की तरफ से बीमा भारती मैदान में थीं.

7:20 AM (7 महीने पहले)

उत्तराखंड के मंगलौर में बीएसपी विधायक के निधन के बाद हुआ उपचुनाव

Posted by :- Nuruddin

उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें बद्रीनाथ और मंगलौर सीट शामिल हैं. मंगलीर सीट पर बीएसपी विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है.

7:19 AM (7 महीने पहले)

हिमाचल की देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी मैदान में

Posted by :- Nuruddin

हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर निगाहें टिकी हैं. यहां से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी मैदान में थीं.

7:18 AM (7 महीने पहले)

हिमाचल की तीन सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज

Posted by :- Nuruddin

हिमाचल प्रदेश में निर्दलीय के इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव हुए. इनमें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटें शामिल हैं. नालागढ़ सीट पर 78 फीसदी मतदान हुआ था.

7:16 AM (7 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव

Posted by :- Nuruddin

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला शामिल है. आज इनके नतीजे आएंगे.

Advertisement
5:25 AM (7 महीने पहले)

इन सीटों पर सबसे ज्यादा हुआ था मतदान

Posted by :- Nuruddin

हिमाचल प्रदेश में 71% से अधिक मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78% मतदान हुआ था.

तमिलनाडु के विक्रवंडी सीट पर 77.73% मतदान हुआ.

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर 78.38% मतदान हुआ.

5:23 AM (7 महीने पहले)

सात राज्यों की इन 13 सीटों पर उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे

Posted by :- Nuruddin

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा; बिहार की रूपौली; पंजाब की जालंधर वेस्ट; उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर; तमिलनाडु की विक्रावंदी; और पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement