राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 22 जनवरी को देशभर में अलग-अलग स्थानों पर समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग की गई. ऐसा ही एक आयोजन पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी रखा गया, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान भारी बवाल हो गया और स्ट्रीमिंग को बीच में ही रोक दिया गया. इस दौरान छात्रों के साथ हुई झड़प में यूनिवर्सिटी के डिप्टी वाइस चांसलर और सुरक्षा गार्ड घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) में लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया था. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन को मिली, उन्होंने स्ट्रीमिंग को बीच में ही रोक दिया. लाइव स्ट्रीमिंग रोके जाने से नाराज ABVP के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और झड़प के दौरान डिप्टी चांसलर के साथ ही कुछ गार्ड्स घायल हो गए.
स्ट्रीमिंग बंद करने पर छात्रों ने की नारेबाजी
बताया जा रहा है कि लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ABVP के करीब 50 छात्र वहां मौजूद थे. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के मुताबिक स्ट्रीमिंग रोके जाने के बाद विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे डिप्टी वीसी अमिताभ दत्ता ने छात्रों को चुप रहने के लिए किया. लेकिन झड़प शुरू हो गई. जब दत्ता से इस बारे में बातचीत करने के लिए समाचार एजेंसी ने संपर्क किया तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.
SFI ने विरोध में निकाली रैली, सेमिनार किया
जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाम समर्थित छात्र संगठनों ने इस मुद्दे पर ABVP के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया है. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने ABVP के विरोध में रैली निकाली और एक सेमिनार भी आयोजित किया. वाम छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि फासीवादी शासन इतिहास को बदलने और समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहा है.
यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम से किया किनारा
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा कि संस्थान का किसी भी समूह के कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है, अगर उससे परिसर में शांति प्रभावित नहीं होती है. इस घटना के बाद ऑल बंगाल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (ABUTA) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को लिखे पत्र में परिसर के अंदर धार्मिक गतिविधियां आयोजित करने के प्रयासों पर चिंता जाहिर की है.