scorecardresearch
 

Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी के त्यौहार पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये खास बधाई संदेश

देशभर में लोहड़ी का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन लोग लकड़ियां जलाकर अग्नि के फेरे लेते हैं और आग में मूंगफली और रेवड़ी चढ़ाते हैं. लोहड़ी का पर्व शाम के समय मनाया जाता है. अगर आप भी अपने करीबियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं ये खास बधाई संदेश, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Lohri 2024 Wishes (Image: Freepik)
Lohri 2024 Wishes (Image: Freepik)

>पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार

Advertisement

 

>लोहड़ी की आग में दहन हों सारे गम
खुश‍ियां आएं आपके जीवन में हरदम
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

>इससे पहले क‍ि लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा मेसेज औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं

 

>जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का यह प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे.
लोहड़ी की शुभकामनाएं

 

>फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी 2024 की शुभकामनाएं

 

>इस लोहड़ी पर गुड़, गजक और रेवड़ी की मिठास का आनंद लें.
लोहड़ी का त्योहार आपको और आपके परिवार को खुशियां और सौभाग्य प्रदान करे.
Happy Lohri 2024
 

 

>फसल का त्योहार आपके जीवन को समृद्धि और सफलता से रोशन करे.
आपको अपार खुशियों और अद्भुत उत्सवों का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी लोहड़ी 2024

Advertisement

 

>कामना है कि अलाव की गर्माहट, 
लोहड़ी के गुड़ और रेवड़ी की खुशबू,
हमेशा आपके साथ रहे.
हैप्पी लोहड़ी 2024

 

>लोहड़ी आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Live TV

Advertisement
Advertisement