scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: शिवहर से लवली आनंद, मुंगेर से ललन सिंह... JDU ने फाइनल किए 16 उम्मीदवारों के नाम!

लोकसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं. एनडीए गठबंधन में 16 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी. शिवहर से लवली आनंद और मुंगेर से ललन सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है.

Advertisement
X
लवली आनंद, ललन सिंह
लवली आनंद, ललन सिंह

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनता दल यूनाइटेड ने अपने 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं. शिवहर से लवली आनंद और मुंगेर से ललन सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है. जनता दल यूनाइटेड एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. हाल ही में नीतीश कुमार महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए खेमे में आए थे.

Advertisement

जेडीयू की लिस्ट के मुताबिक जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्षी और किशनगंज लोकसभा सीट से मुजाहिद आलम मैदान में उतर सकते हैं.

एनडीए गठबंधन में जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पांच सीटें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (राम विलास) को दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: एनडीए के सीट बंटवारे में चिराग की बल्ले-बल्ले, चाचा पशुपति पारस रह गए अकेले

बीजेपी बिहार की 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Advertisement

सीट बंटवारे के समझौते के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम उन प्रमुख सीटों में से हैं जहां बीजेपी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

जेडीयू बिहार की 16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

वहीं जदयू वाल्मिकीनगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: '4 जून को एनडीए 400 सीटों से ज्यादा जीतेगी', लोकसभा चुनाव को लेकर शिवराज सिंह का दावा

चिराग की पार्टी को 5 सीटें

इनके अलावा, चिराग पासवान के नेतृत्व वाला लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी-रामविलास) गुट पांच सीटों - वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई पर चुनाव लड़ेगा.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी और एक सीट हिंदुस्तान अवाम मोर्चा को मिला है, जिसके अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने गया से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों के नाम:

  • जहानाबाद: चंद्रेश्वर चंद्रवंशी  
  • नालंदा: कौशलेंद्र 
  • मुंगेर: ललन सिंह 
  • भागलपुर: अजय कुमार मंडल 
  • बांका: गिरधारी यादव 
  • गोपालगंज: डा. आलोक सुमन 
  • झंझारपुर: रामप्रीत मंडल 
  • कटिहार: दुलालचंद गोस्वामी
  • मधेपुरा: दिनेशचंद्र यादव 
  • पूर्णिया: संतोष कुशवाहा 
  • सुपौल: दिलेश्वर कामत 
  • वाल्मीकिनगर: सुनील कुमार 
  • शिवहर: लवली आनंद 
  • सीतामढ़ी: देवेश चंद्र ठाकुर 
  • सिवान: विजयलक्षी 
  • किशनगंज: मुजाहिद आलम
Live TV

Advertisement
Advertisement