scorecardresearch
 

गुजरात: गांधीनगर से अमित शाह, नवसारी से सीआर पाटिल, BJP की पहली लिस्ट में दो महिलाओं को भी टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लिस्ट में गुजरात से 15 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं. लिस्ट में दो महिलाओं को टिकट दिया गया है. अमित शाह गांधी नगर से ही चुनाव लड़ेंगे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवसारी सीट से मैदान में होंगे.

Advertisement
X
जेपी नड्डा और अमित शाह
जेपी नड्डा और अमित शाह

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 नामों का ऐलान किया गया है, जिसमें गुजरात में 15 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं. गांधीनगर से एक बार फिर अमित शाह मैदान में होंगे. इस लिस्ट में दो महिलाओं रेखाबेन चौधरी और पूनमबेन माडम को टिकट दिया गया है.

Advertisement

बीजेपी की पहली लिस्ट में गुजरात के नवसारी सीट से सीआर पाटिल को मैदान में उतारा गया है. उन्होंने इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी और पार्टी ने एक बार फिर इसी सीट से उनपर भरोसा जताया है. वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी इस बार चुनाव में ज्यादातर उम्मीदवारों को रिपीट करने के मूड में नहीं है लेकिन पहली लिस्ट में गुजरात से कम से कम 10 नाम ऐसे हैं जिन्हें रिपीट किया गया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल

गांधीनगर से अमित शाह लड़ेंगे चुनाव

गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह फिर से चुनाव लड़ेंगे. इनके अलावा भरूच सीट से मनसुख वसावा को टिकट दिया गया है और वह सातवीं बार सांसदी के लिए मैदान में होंगे. इंडिया गठबंधन में यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है. जामनगर से पूनमबेन माडम तीसरी बार संसदीय चुनाव लड़ेंगी और पहली लिस्ट की दो महिलाओं में वह भी शामिल हैं.

Advertisement

राज्यसभा के रास्ते मंत्री बने इन सांसदों को लड़ना होगा चुनाव

बीजेपी की पहली लिस्ट में राज्यसभा के रास्ते मंत्री बने देवूसिंह चौहान, परषोत्तम रुपाला और मंसुख मंडाविया को भी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है. देवूसिंह चौहान, खेड़ा; परषोत्तम रुपाला, राजकोट और मंसुख मंडाविया, पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को टिकट, हर्षवर्धन-रमेश बिधूड़ी का पत्ता कटा

गुजरात में 10 सांसदों को किया गया रिपीट

  • गांधीनगर से अमित शाह
  • नवसारी से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल
  • खेड़ा से केंद्रीय राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान
  • जामनगर से पूनमबेन माडम
  • पाटन से भरतजी डाभी
  • कच्छ से विनोद चावड़ा
  • भरूच से मनसुख वसावा
  • बारडोली से प्रभु वसावा
  • दाहोद से जसवंत सिंह भाभोर
  • आणंद से मितेश पटेल

गुजरात की लिस्ट में ये पांच नए चेहरे

  • बनासकांठा से रेखाबेन हितेश चौधरी
  • अहमदाबाद पश्चिम (एससी) से दिनेश मकवाना
  • पोरबंदर से मनसुख मंडाविया
  • पंचमहल से राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव
  • राजकोट से परषोत्तम रुपाला
Live TV

Advertisement
Advertisement