scorecardresearch
 

राजस्थान: वसुंधरा के बेटे को टिकट, पैरालंपिक एथलीट देवेंद्र झाझड़िया पर भी जताया भरोसा... देखें BJP की पहली लिस्ट के 15 नाम

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान से बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया है. वसुंधरा राजे के सांसद बेटे को भी उनके संसदीय सीट से मैदान में उतारा गया है. ओम बिरला को कोटा का टिकट दिया गया है. देखें पूरी लिस्ट.

Advertisement
X
देवेन्द्र झाझड़िया
देवेन्द्र झाझड़िया

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजस्थान की 25 सीटों में 15 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. शाम 6 बजे दिल्ली में पार्टी की पहली लिस्ट जारी की गई. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह को फिर से टिकट दिया गया है. कांग्रेस से पाला बदलकर आए दो नेताओं को भी टिकट दिया गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोटा से ही चुनाव लड़ेंगे. इसके ऐलान के बाद उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद दिया.

Advertisement

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां सीट से ही टिकट दिया गया है. वह पहले से ही इस सीट से सांसद हैं. इनके अलावा महेंद्रजीत मालवीय और ज्योति मिर्धा कांग्रेस छोड़कर आए थे, जिन्हें क्रमश: बांसवाड़ा और नागौर से टिकट दिया गया है.

विवादित नेताओं से बीजेपी ने बनाई दूरी

राजस्थान में एक ट्रेंड यह देखा गया है कि पार्टी ने तमाम विवादित चेहरे से दूरी बना ली है. रंजिता कोली भरतपुर से सांसद थीं लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. राहुल कस्वां की जगह देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया गया है, जो राजनीति में अपनी एंट्री कर रहे हैं. राजस्थान में पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवारों पर भरोसा किया है और यही वजह है कि कांग्रेस से आए दो नेताओं को टिकट दिया गया है. मसलन, पहली लिस्ट में पार्टी जीतने वाले उम्मीदवारों पर फोकस किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन... भाजपा की पहली लिस्ट में इन बड़े नामों का कटा टिकट

राजस्थान से चार केंद्रीय मंत्रियों को टिकट

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में राजस्थान से आने वाले चार केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया है. इनमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से चुनाव लड़ेंगे. इनके अलावा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर और कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर से मैदान में उतारे गए हैं. तथा केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह अलवर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह राज्यसभा के रास्ते केंद्र में मंत्री बनाए गए थे.

ओम बिरला कोटा से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. चुरू सीट से पैरालंपिक देवेंद्र झाझड़िया, सीकर से एक बार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और पाली सीट से पीपी चौधरी को टिकट दिया गया है. रामस्वरूप कोली भरतपुर से, लुंबाराम चौधरी जालौर से और मन्नालाल रावत को पार्टी ने उदयपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

पिछले चुनाव में एनडीए ने जीती तमाम सीटें

बीजेपी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी को चित्तौरगढ़ से ही मैदान में उतारा है. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं और 2019 के चुनाव में तमाम सीटें बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने जीती थी. अकेले बीजेपी के 24 उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. एक सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदार के खाते में गई. हालांकि, बाद में पार्टी ने एनडीए से किनारा कर लिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: विवादित चेहरों से किनारा, खराब रिपोर्ट कार्ड वालों का भी कटा पत्ता... BJP की पहली लिस्ट से निकले सियासी संदेश

राजस्थान से लोकसभा में ये होंगे बीजेपी के उम्मीदवार

  • सांसद दुष्यंत सिंह - झालावाड़-बारां
  • सीपी जोशी - चित्तौड़गढ़
  • अर्जुन राम मेघवाल - बीकानेर
  • गजेंद्र सिंह शेखावत - जोधपुर
  • कैलाश चौधरी - बाड़मेर
  • भूपेंद्र सिंह - अलवर
  • ओम बिरला - कोटा
  • देवेंद्र झाझड़िया - चुरू
  • स्वामी सुमेधानंद सरस्वती - सीकर
  • पीपी चौधरी - पाली
  • रामस्वरूप कोली - भरतपुर
  • लुंबाराम चौधरी - जालौर
  • मन्नालाल रावत - उदयपुर
  • महेंद्र मालवीय - बांसवाड़ा
  • ज्योति मिर्धा - नागौर
Live TV

Advertisement
Advertisement