scorecardresearch
 

अयोध्या से मिली निराशा तो BJP को मिला भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राम मंदिर को एक मुद्दा बनाने वाली बीजेपी फैजाबाद की सीट हार गई. बीजेपी लगातार राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रही थी लेकिन माना जाता है कि पार्टी को चुनाव में इसका फायदा नहीं हुआ. इसके उलट मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दे पर वोट करना पसंद किया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी ने ओडिशा में इतिहास रच दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के लोगों का अभिवादन करते हुए अपने विजयी भाषण की शुरुआत 'जय जगन्नाथ' से की. उन्होंने गर्व से कहा, "महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर पहली बार बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा."

Advertisement

भुवनेश्वर से बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "मैं उड़िया हूं और जब प्रधानमंत्री ने 'जय जगन्नाथ' कहा तो मुझे वाकई बहुत गर्व महसूस हुआ. प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ओडिशा का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक होगा."

यह भी पढ़ें: 'सांसद बनने वाले हो', सच साबित हुई अखिलेश की भविष्यवाणी, फैजाबाद रैली में अवधेश प्रसाद से कही थी ये बात

बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव के नतीजों के अलग-अलग मायने हैं. कुछ राज्यों में भगवा पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और ओडिशा उनमें से एक है, जहां बीजेपी ने 21 में से 20 लोकसभा सीटें जीती हैं. पार्टी ने 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीती हैं और राज्य में अगली सरकार बनाने जा रही है.

ओडिशा में बीजेपी ने 21 में से 17 लोकसभा सीटें और 147 में से 75 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था. बीजेपी के हाथों करारी हार झेलने के बाद नवीन पटनायक का 24 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है. पटनायक ने राजभवन में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा सौंपा.

Advertisement

राम की नगरी अयोध्या से बीजेपी क्यों हारी?

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ठीक चार महीने बाद, पार्टी फैजाबाद लोकसभा सीट से हार गई, जिसका एक हिस्सा अयोध्या भी है. जिला बीजेपी संगठन के नेताओं का मानना ​​है कि अयोध्या के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह के खिलाफ वोट दिया है. इसके अलावा स्थानीय मुद्दे भी चर्चा में रहे, क्योंकि लोग मंदिर और एयरपोर्ट के आसपास हो रहे भूमि अधिग्रहण से काफी नाराज थे.

एक स्थानीय बीजेपी नेता ने कहा, "बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह किसी काम के नहीं थे. उन्होंने अयोध्या के लोगों की शिकायतों को कभी नहीं सुना. लोग मोदी जी के खिलाफ नहीं बल्कि उम्मीदवार के खिलाफ वोट देना चाहते थे. जब भी लोग किसी काम के लिए उनके पास जाते थे, तो वे हमेशा कहते थे कि आपने मुझे नहीं बल्कि मोदी जी को वोट दिया है, उनसे जाकर बात करें. जब अयोध्यावासियों ने भूमि अधिग्रहण रोकने के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध किया, तो उन्होंने मदद नहीं की." 

यह भी पढ़ें: General Election 2024: जानें फैजाबाद Lok Sabha Constituency के क्या हैं समीकरण

अवधेश सिंह ने अयोध्या से दर्ज की जीत

सपा के प्रमुख दलित चेहरों में से एक नौ बार विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को 54,567 मतों के अंतर से हराया.  फैजाबाद से टिकट मांगने वाले एक बीजेपी नेता ने कहा, "लोग अयोध्या में पीएम मोदी के काम से वास्तव में खुश थे और चाहते थे कि वे फिर से प्रधानमंत्री बनें. मतदाताओं ने उम्मीदवार के खिलाफ वोट देकर पार्टी हाईकमान को संदेश दिया है." 

Advertisement

निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह उन कुछ बीजेपी नेताओं में से थे जिन्होंने कहा कि संविधान बदलने के लिए बीजेपी को 400 से अधिक सीटों की जरूरत है. इस बयान से दलित आबादी खतरे में पड़ गई, जो फैजाबाद जिले में 26% है. 5 लाख मुस्लिम आबादी वाला फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र सपा और बसपा दोनों के निशाने पर रहा है. इस बार सपा मुस्लिम और दलित दोनों आबादी को अपने पक्ष में करने में सफल रही, जो निर्णायक रूप से बीजेपी से दूर हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement