scorecardresearch
 

Vande Bharat: लोकसभा चुनाव को लेकर क्या है पश्चिम बंगाल के जनता का मूड? वंदे भारत के यात्रियों ने बताया - VIDEO

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल चुनावी रंग में रंगने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 मार्च के दौरे से राज्य में चुनावी शंखनाद बज जाएगा. इससे पहले खास शो वंदे भारत में आजतक की टीम ने सफर करते-करते राज्य के मतादाताओं का मूड जाना. देखें पूरा शो.

Advertisement
X
आजतक शो वंदे भारत
आजतक शो वंदे भारत

पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से खुलकर वंदे भारत ट्रेन डेढ़ घंटे का सफर तय कर दुर्गापुर पहुंचती है. इसी ट्रेन में सफर करते-करते आजतक की टीम ने यात्रियों से बात. एक यात्री ने बताया कि अभी कुछ बोल पाना तो मुश्किल है क्योंकि सिर्फ बंगाल में ही दीदी और मोदी टक्कर में हैं. पूरे देश में मोदी-मोदी हो रहा है और मुसलमान भी मोदी को समर्थन दे रहे हैं, और यह भी कह रहे हैं कि वे 70 साल से ठगे जा रहे थे.

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 42 में 22 सीटें मिली थी. वहीं बीजेपी को जहां 2014 के चुनाव में सिर्फ दो सीटें मिली थी वो 2019 में बढ़कर 18 सीटों पर पहुंच गई. कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान हुआ और सिर्फ दो सीटें ही हासिल कीं.

वंदे भारत में एक यात्री ने बताया कि बीजेपी इस बार भी 18 सीट तक जीत सकती है लेकिन मुश्किल होगी. एक यात्री ने बताया कि इस बार बीजेपी को मुश्किल हो सकती है क्योंकि कंपटीशन हार्ड है. इसी ट्रेन में सालतोरा से बीजेपी विधायक चंदना बाउरी भी सफर कर रही थीं, जिन्होंने आजतक से कहा कि टीएमसी के इस राज से लोग थक गए हैं, गुंडागर्दी है, बहुत समस्याएं हैं और इसलिए हमलोग जरूर जीतेंगे.

आजतक की टीम पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर लोकसभा सीट पहुंची, जहां कुल मतदाताओं की कुल संख्या 17.32 लाख है और इनमें एससी 24.5 फीसदी और एसटी की आबादी 5.6 फीसदी. वहीं 18.4 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. 2019 के चुनाव में इस सीट पर सीपीएम के सैदुल हक ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस की नर्गिस बेगम दूसरे स्थान पर रही थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement