scorecardresearch
 

Lok Sabha Election: महाबल मिश्रा, सोमनाथ भारती... जानें कौन हैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चारों उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन में रहते हुए पांच राज्यों में चुनाव लड़ने जा रही है. इन सीटों पर आम आदमी पार्टी के कुल 23 उम्मीदवार होंगे. इनमें से पांच उम्मीदवारों की पहले ही घोषणा की जा चुकी है, जबकि आज पांच अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. इनमें 4 दिल्ली और 1 हरियाणा की सीट पर उम्मीदवार उतारे गए हैं.

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव के लिए AAP के कैंडिडेट
लोकसभा चुनाव के लिए AAP के कैंडिडेट

इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली में अपने हिस्से आई चारों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगी.

Advertisement

आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ हुए समझौते में हमारे हिस्से चार सीटें आई हैं, जिसमें नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिणी दिल्ली से सहीराम और पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार उम्मीदवार बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ समन्व्यय के लिए आम आदमी पार्टी ने एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी का प्रपोजल भी रखा है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का भर्ती अभियान, पूर्व केंद्रीय मंत्री के अलावा दस हजार से ज्यादा नेता कार्यकर्ता पार्टी में शामिल

1. पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी महाबल मिश्रा

महाबल मिश्रा मूलरूप से बिहार के मधुबनी स्थित सिरियापुर के रहने वाले हैं. वो कई सालों से दिल्ली में पूर्वांचल समुदाय का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं. भारतीय सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद इन्होंने कई समाजिक कार्य किए. इनका जन्म 31 जुलाई 1953 को हुआ था, और ये अपनी पत्नी, एक बेटी और दो बेटों के साथ दिल्ली में रहते हैं. उन्होंने डिप्लोमा इन ट्रांजिस्टर थ्यौरी से डिप्लोमा किया है. आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद वो 1982 में सामाजिक कार्यों में लग गए. उन्होंने 1997 में पहली बार पार्षद का चुनाव लड़े और जीते. महाबल मिश्रा 1997 से 2008 तक दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सदस्य रहे.

Advertisement

साल 1998 में वह दिल्ली के नसीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. साल 2003 और 2008 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो लगातार दूसरी और तीसरी बार नसीरपुर से विधायक चुने गए. साल 2009 तक वो दिल्ली विधान सभा के सदस्य रहे. इसके बाद 2009 में 15वीं लोकसभा चुनाव में सांसद चुए गए. इस दौरान वो पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर बनी समिति, गृह मामलों की सलाहकार समिति और विद्युत मामलों पर परामर्श देने वाली समिति के सदस्य रहे. वो मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के द्वारका विधानसभा से विधायक विनय कुमार मिश्रा के पिता भी हैं. 2024 में महाबल मिश्रा लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

2. दक्षिण दिल्ली से प्रत्याशी सहीराम पहलवान

सहीराम पहलवान का जन्म दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेंखंड गांव में हुआ. इनके पिता एक समाजसेवी थे. सहीराम कुश्ती के खिलाड़ी रहे हैं, जिसके कारण इनके नाम के साथ “पहलवान“ शब्द भी जुड़ गया. इन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भी अपनी सेवा दी है. सामाजिक कार्यों में रूचि होने के कारण इन्होंने सीआईएसएफ से इस्तीफा दे दिया. सहीराम पहलवान के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1997 से हुई, जब वो पहली बार एमसीडी में पार्षद चुने गए.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से गठबंधन मुश्किल, उमर अब्दुल्ला ने कहा- नहीं छोड़ेगें जीती हुई सीटें

Advertisement

साल 1999 से 2002 तक वो दिल्ली नगर निगम (मध्य क्षेत्र) के अध्यक्ष रहे. साल 2007 और 2013 में सहीराम पहलवान लगातार दूसरी और तीसरी बार निगम पार्षद चुने गए. इसके बाद 2013 में वो एमसीडी के डिप्टी मेयर पद पर रहे. 2015 में सहीराम पहलवान पहली बार अपनी जन्मभूमि तुगलकाबाद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. 2020 में वो दूसरी बार इसी सीट से दिल्ली विधानसभा के सदस्य बनें. इस साल 2024 में सहीराम पहलवान दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

3. नई दिल्ली से प्रत्याशी सोमनाथ भारती

नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती मालवीय नगर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक हैं. वो दिल्ली सरकार के पूर्व कानून, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा सोमनाथ भारती तमिलनाडु, पॉन्डिचेरी, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार और लक्षद्वीप में “आप“ के प्रभारी हैं. 

वह आईआईटी दिल्ली एलुमनी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सीनेट के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं. सोमनाथ भारती ने 1997 में आईआईटी दिल्ली से एमएससी की डिग्री हासिल की. फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री लेकर दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की.

इसके बाद 2010 में सोमनाथ भारती की मुलाकात दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई और तब से उनके साथ जुड़ गए. 26 नवंबर 2012 को जब आम आदमी पार्टी गठन हुआ तो सोमनथ भारती इसके संस्थापक सदस्य बने. जब 2013 में वो मालवीय नगर से “आप“ के विधायक चुने गए तो कानून मंत्री बने और उन्होंने कोर्ट की र्काय़वाही में पारदर्शिता लाने के लिए ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग सहित 19 प्रमुख सुधारों की शुरुआत की. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2015 और 2020 में मालवीय नगर तीसरी बार जीत दर्ज की. 

Advertisement

वह डीडीए में भूमि और विकास को नियंत्रित करने वाले बोर्ड के सदस्य भी रहे. सोमनाथ भारती अपने निर्वाचन क्षेत्र को 35 मोहल्ला सभाओं में 40 व्हाट्सएप ग्रुप चलाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हैं. लोगों से जुड़ने के लिए वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर दिन किसी के घर एक बार भोजन करते हैं. आईआईटी दिल्ली एलुमनी एसोसिएशन ने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए ओसीएनडी पुरस्कार से सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ CPI नेता एनी राजा की उम्मीदवारी INDIA गुट के लिए बड़ा नैतिक चैलेंज

4. पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी कुलदीप कुमार

कुलदीप कुमार एक बहुत ही सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता दिल्ली नगर निगम में सफ़ाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है. उन्होंने 18 साल की उम्र में पूर्वी दिल्ली में अम्बेडकर आंदोलन का नेतृत्व किया और शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए दलित युवाओं को लामबंद किया. उन्होंने दिल्ली विश्विधालय के श्याम लाल कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद इंडिया अगेंस्ट करप्शन और अन्ना आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई. 

वह पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अग्रणी कार्यकर्ता रहे. 27 साल की उम्र में वो 2017 में कल्याणपुरी वार्ड से ’सबसे कम उम्र के निगम पार्षद चुने गए और सदन में विपक्ष के नेता के रूप में नामांकित होने वाले सबसे कम उम्र के नेता बने. कुलदीप कुमार के पास आम आदमी पार्टी में प्रमुख विभाग हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विंग का अध्यक्ष बनाया गया था. वह पार्टी के प्रवक्ता हैं और विभिन्न समाचार चैनल और टीवी बहस में पार्टी और सरकार के प्रयासों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

तीन साल के भीतर, उन्हें कोंडली विधानसभा से दिल्ली चुनाव 2020 में ’विधानसभा के सदस्य (विधायक) के रूप में चुना गया. वह दिल्ली विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायकों में से एक हैं. पूर्वी दिल्ली जामनपार के दो बड़े अस्पताल लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल खिचड़ीपुर व गुरुतेग बहादुर हॉस्पिटल दिलशाद गार्डन के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त हैं. “मोनू भैया“ के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप कुमार अपने लोगों के बीच यूथ आइकन हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement