scorecardresearch
 

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Winner List: बिहार की किस लोकसभा सीट से जीता कौन उम्मीदवार, देखें सभी 40 सीटों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहियोगियों के साथ मिलकर 292 सीटें हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए जीत दर्ज की है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें एनडीए को 30, I.N.D.I.A गठबंधन को 9 सीटें मिली. जबकि 1 सीट निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव को मिली है. आइए जानते हैं किस सीट से किस पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली.

Advertisement
X
Bihar Election Results 2024 All seats winner List
Bihar Election Results 2024 All seats winner List

लोकसभा चुनाव में कुल 292 सीटें जीतकर NDA इस बार भी अपनी सरकार बनाएगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश में 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इसके अलावा कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A ने कुल 234 सीटें जीती हैं. जबकि 18 सीटें अन्य पार्टियों को मिली है. 

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बिहार में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला रहा, जिसमें एनडीए को 30, I.N.D.I.A गठबंधन को 9 सीटें मिली. जबकि 1 सीट निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव को मिली है. 

बिहार में किस सीट पर कौनसी पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी 
अररिया
प्रदीप कुमार सिंह
बीजेपी
आरा
 
सुदामा प्रसाद
सीपीआई (एमएल) (एल)
औरंगाबाद
अभय कुमार सिन्हा
आरजेडी
बांका
गिरिधारी यादव
जेडीयू
बेगूसराय
गिरिराज सिंह
बीजेपी 
भागलपुर
अजय कुमार मंडल
जेडीयू
बक्सर
सुधाकर सिंह
आरजेडी
दरभंगा
गोपाल जी ठाकुर
बीजेपी
गया (एससी)
जीतन राम मांझी
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा  
गोपालगंज (एससी)
आलोक कुमार सुमन
जेडीयू
हाजीपुर (एससी)
चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 
जहानाबाद
 
सुरेंद्र प्रसाद यादव
आरजेडी
जमुई (एससी)
अरुण भारती
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
झंझारपुर
रामप्रित मंडल
जेडीयू
काराकाट लोक सभा
राजा राम सिंह
सीपीआई (एमएल) (एल)
कटिहार
तारिक अनवर
कांग्रेस
खगड़िया
राजेश वर्मा
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
किशनगंज
मोहम्मद जावेद
कांग्रेस
मधेपुरा
दिनेश चंद्र यादव
जेडीयू
मधुबनी
अशोक कुमार यादव
बीजेपी
महाराजगंज
जनार्दन सिग्रीवाल
बीजेपी
मुंगेर
राजीव रंजन सिंह
जेडीयू
मुजफ्फरपुर
राज भूषण चौधरी
बीजेपी 
नालन्दा
कौशलेंद्र कुमार
जेडीयू
नवादा
विवेक ठाकुर
बीजेपी 
पश्चिम चंपारण
 
संजय जयसवाल
बीजेपी
पाटलिपुत्र
 
मीसा भारती
आरजेडी
पटना साहिब
रविशंकर प्रसाद
बीजेपी
पूर्णिया
 
पप्पू यादव
कांग्रेस
पूर्वी चंपारण
 
राधा मोहन सिंह
बीजेपी
समस्तीपुर (एससी)
शांभवी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
सारण
 
राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी
सासाराम (एससी)
मनोज कुमार
कांग्रेस
शिवहर
लवली आनंद
जेडीयू
सीतामढ़ी
देवेश चंद्र ठाकुर
जेडीयू
सिवान
विजयलक्ष्मी देवी
जेडीयू
सुपौल
दिलेश्वर कामैत
जेडीयू
उजियारपुर लोक सभा
नित्यानंद राय
बीजेपी 
वैशाली
वीणा देवी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
वाल्मिकीनगर
सुनील कुमार
जेडीयू
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement