scorecardresearch
 

चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव, चिराग पासवान... लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर छाए क्षेत्रीय नेता

टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और एलजेपी के चिराग पासवान सोशल मीडिया चार्ट तोड़ रहे हैं. पिछले दिनों के मुकाबले इन दिनों उनके फॉलोअर्स में खास बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

Advertisement
X
चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव और चिराग पासवान (फाइल फोटो)
चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव और चिराग पासवान (फाइल फोटो)

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपनी पार्टियों के शानदार प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय नेताओं ने सोशल मीडिया पर बड़ी बढ़त हासिल की है. कुछ ने तो सिर्फ एक ही हफ्ते में ही अपने फॉलोअर्स की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी कर ली है. समाजवादी पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जन सेना उन क्षेत्रीय दलों में शामिल हैं, जिन्होंने 4 जून को सबको चौंका दिया. इनमें से कुछ के पास नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 में हिस्सेदारी है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 272 के जादुई आंकड़े को हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी. 

Advertisement

इंडिया टुडे के विश्लेषण से पता चलता है कि 16 लोकसभा सीटों के साथ बीजेपी के सबसे बड़े सहयोगी दल के नेता एन चंद्रबाबू नायडू को X (पूर्व में ट्विटर) पर सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जबकि एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स जोड़े.

X पर बढ़े हुए फॉलोअर्स

4 जून को चुनावी नजीतों के आने के सात दिनों के अंदर नायडू को X अकाउंट पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स की बढ़ोतरी हुई. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव 82,500 से ज्यादा फॉलोअर्स हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे, इसके बाद जन सेना के पवन कल्याण (73,400), चिराग पासवान (61,440) और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार (58,900) का स्थान रहा.

Leaders reach on social media

4 जून से 10 जून के बीच हर नायडू के औसतन 15,382 फॉलोअर्स बढ़े, जबकि पिछले महीने प्रतिदिन 146 फॉलोअर्स बढ़े थे. इसके अलावा 4 जून से हर रोज अखिलेश यादव के लगभग 11,800 फॉलोअर्स हर रोज बढ़े हैं, जबकि मई में प्रतिदिन औसतन 2,860 फॉलोअर्स थे. इसी तरह, पवन कल्याण की हफ्ते के लिए औसत दैनिक वृद्धि मई की तुलना में लगभग 12 गुना ज्यादा थी.

Advertisement

Leaders reach on social media

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में बढ़ोतरी

नवनियुक्त केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान इंस्टाग्राम पर निर्विवाद विजेता रहे. मार्च के आखिरी में उनके अकाउंट पर 5.95 लाख फॉलोअर्स थे, जो इस आर्टिकल को लिखे जाने तक 29.6 लाख हो गए हैं. इस संख्या में नतीजों के बाद बढ़े 18.6 लाख फॉलोअर्स शामिल हैं.

Leaders reach on social media

अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण अपने साथियों के बीच इंस्टाग्राम पर दूसरे सबसे बड़े लाभार्थी रहे, जिनके फॉलोअर्स की संख्या में इस हफ्ते 2.3 लाख की बढ़ोतरी हुई, उसके बाद अखिलेश यादव (1 लाख से ज्यादा) और एन चंद्रबाबू नायडू (48,600 से ज्यादा) का स्थान रहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस प्लेफॉर्म पर ऑफिसियल अकाउंट नहीं है. 

Leaders reach on social media

नरेंद्र मोदी VS राहुल गांधी

नेशनल लीडर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सप्ताह के दौरान फॉलोअर्स की कुल बढ़ोतरी में X पर अपना दबदबा कायम रखा. हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान अपने दैनिक फॉलोअर्स की बढ़ोतरी की तुलना पिछले महीने से करने पर बेहतर प्रदर्शन किया. राहुल गांधी ने 4 जून से हर रोज 28,607 यूजर्स जोड़े, जबकि मई में उनके औसत 8,202 थे, वहीं पीएम मोदी ने 4 जून से 10 जून के बीच हर रोज औसतन 55,732 फॉलोअर्स प्राप्त किए, जबकि मई में उनके 20,926 फॉलोअर्स थे.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर, पीएम मोदी के 1.4 लाख की तुलना में हर रोज राहुल गांधी के 1.9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement