बिहार की सारण लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने सोमवार को लोकसभा में एक बेहद जरूरी मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, "देश में हर साल सांप के काटने से करीब 50 हजार लोगों की मौत होती है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है."
सांसद राजीव ने सांप के काटने से होने वाली मौत की दर पर चिंता जताते हुए कहा कि हर साल पूरे भारत में 30 से 40 लाख लोगों को सांप काटते हैं. बिहार सबसे गरीब राज्य है, जो गरीबी और प्राकृतिक आपदाओं दोनों से जूझ रहा है. पूरे भारत में 30 से 40 लाख लोगों को सांप काटता है और 50 हजार लोग मरते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कई मौतों को रोका जा सकता है. उन्होंने 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान पर सर्पदंश की घटनाओं पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव की ओर इशारा किया.
बीड़ी मजदूरों की दुर्दशा
तमिलनाडु के वेल्लोर से डीएमके सांसद एम कथिर आनंद ने बीड़ी मजदूरों की दुर्दशा पर अपनी चिंता व्यक्त की, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं. उन्होंने अपर्याप्त केंद्रीय निधि का हवाला देते हुए उनके वेतन में बढ़ोतरी की मांग की. आनंद ने केंद्र से बजट आवंटन पर विचार करने और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पेंशन देने की गुजारिश की, उन्होंने श्रमिकों के धूल और अन्य व्यावसायिक खतरों के संपर्क में आने की बात कही.
'आयुष्मान भारत के पुनर्मूल्यांकन की जरूरत...'
कन्याकुमारी के सांसद विजय वसंत ने लोगों की बेहतर सहायता के लिए सिफारिशों का कोटा बढ़ाकर 150 प्रति वर्ष करने की बात कही. उन्होंने सरकार से आयुष्मान भारत का पुनर्मूल्यांकन करने की गुजारिश की, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी हेल्थकेयर खर्च कवर किए जाएं.
उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सेवा कवरेज की वकालत करते हुए कहा, "आइए हम इसकी पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए मिलकर काम करें."
एकीकृत बाल विकास योजना में भ्रष्टाचार?
पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने पंजाब में एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) के सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशियन प्रोग्राम में भ्रष्टाचार के बारे में चिंता जताई और दावा किया कि फर्जी लाभार्थी कथित तौर पर निजी संस्थाओं के जरिए सहायता प्राप्त कर रहे हैं.
उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग करते हुए कहा, "मैं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का ध्यान इस तरफ खींचना चाहती हूं कि पंजाब में ICDS सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशियन प्रोग्राम में भ्रष्टाचार है, जहां निजी संस्थाओं के जरिए फर्जी लाभार्थियों को सहायता दी जा रही है."
उन्होंने यह भी बताया कि 28 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को केवल 2,200 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाता है, इसे मानक से नीचे बताया और माताओं और बच्चों के लिए इंसाफ की मांग की.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का 'चक्रव्यूह' अटैक, लोकसभा में BJP को जमकर घेरा, देखें शंखनाद
कांग्रेस सांसद ने किया NEET का विरोध
तमिलनाडु के करूर से कांग्रेस सांसद एस जोथिमनी (S Jothimani) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का विरोध किया. जोथिमनी ने एग्जाम की वजह से होने वाली सामाजिक-आर्थिक असमानता पर चर्चा करते हुए कहा, "हमारा पूरा यकीन है कि केवल वे ही NEET पास कर सकते हैं, जो इसे अफॉर्ड कर सकते हैं, क्योंकि क्वेश्चर पेपर खरीदने में 25 लाख रुपये खर्च होते हैं."
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में करीब 18 छात्रों ने NEET की वजह से खुदकुशी की है.
जोथिमनी ने इस बात पर जोर दिया कि NEET लागू होने के बाद ग्रामीण इलाकों से कम छात्रों को प्रवेश मिला है. उन्होंने एचुकेशन सिस्टम से 'इस सड़ांध' को हटाने की गुजारिश की.
झारखंड में राष्ट्रपति शासन की मांग
झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि आदिवासियों के अधिकारों का 'बांग्लादेशी अप्रवासियों' द्वारा हनन किया जा रहा है. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जिसमें विरोध करने की कोशिश करने पर कथित तौर पर आदिवासियों की पिटाई की गई थी.
निशिकांत दुबे ने कहा, "आदिवासी, झारखंड में विरोध करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि बांग्लादेशियों ने उनके अधिकारों को छीन लिया था और पुलिस ने उनकी पिटाई की थी." बीजेपी सासंद ने राज्य सरकार पर झारखंड में बांग्लादेशियों को बसाने का आरोप लगाया और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश, जानिए क्या है खास