scorecardresearch
 

संसद के मकर द्वार पर हंगामा... लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विरोध-प्रदर्शन पर लगाया प्रतिबंध

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को झड़प के दौरान माथे पर चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सारंगी को धक्का दिया, जिसे कांग्रेस ने सख्ती से खारिज कर दिया. पार्टी के अनुसार, एक अन्य बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी इस दौरान घायल हो गए.

Advertisement
X
संसद के मकर द्वार पर गुरुवार को हंगामा हुआ
संसद के मकर द्वार पर गुरुवार को हंगामा हुआ

संसद के मकर द्वार पर एनडीए और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई तीखी झड़प के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के गेट पर विरोध-प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है. इस झड़प में दो बीजेपी सांसद घायल हो गए, जबकि कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बीजेपी नेताओं ने धक्का दिया. बता दें कि गुरुवार को संसद भवन के बाहर एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने डॉ. बीआर अंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर अलग-अलग विरोध-प्रदर्शन किए. यह प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब दोनों पक्षों के सदस्य आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

Advertisement

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को झड़प के दौरान माथे पर चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सारंगी को धक्का दिया, जिसे कांग्रेस ने सख्ती से खारिज कर दिया. पार्टी के अनुसार, एक अन्य बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी इस दौरान घायल हो गए. राहुल गांधी ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी सांसदों ने संसद में प्रवेश करने से रोका. राहुल ने दावा किया कि बीजेपी नेताओं ने डंडे लेकर उनके रास्ते में बाधा डाली.

इस बीच, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शारीरिक बदसलूकी की. खड़गे ने दावा किया कि झड़प के दौरान उन्हें धक्का दिया गया, जिससे उनके घुटने में चोट आई. इसके बाद खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा.

Advertisement

खड़गे ने अपने पत्र में कहा, "जब मैं इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ मकर द्वार पर पहुंचा, तो मुझे बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया. इसके कारण मेरा संतुलन बिगड़ गया और मुझे मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठना पड़ा. इस दौरान मेरे घुटनों में चोट लगी, जिनकी पहले सर्जरी हो चुकी है."
 

Live TV

Advertisement
Advertisement