scorecardresearch
 

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, पीठासीन की ओर फेंके कागज, बीजेपी बोली- शर्मनाक आचरण

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने आसन की ओर कागज उछाले, पीठासीन के चेहरे की ओर कागज भी फेंका. वेल में आकर नारेबाजी की. इसे लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर हमला बोल दिया है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इसे शर्मनाक आचरण बताया है.  

Advertisement
X
आसन की ओर विपक्ष ने फेंके कागज
आसन की ओर विपक्ष ने फेंके कागज

संसद में सियासी संग्राम जारी है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और आसन की ओर कागज भी फेंके. विपक्षी सांसदों ने पीठासीन की ओर कागज फेंके जिनमें से कुछ सीधे उनके चेहरे की ओर गए. पीठासीन ने इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

Advertisement

दरअसल, हुआ ये कि सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. आसन पर पीवी मिधुन रेड्डी आए. पीवी मिधुन रेड्डी के चेयर पर पहुंचते ही विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. पीवी मिधुन रेड्डी ने इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा. विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और आसन की ओर कागज के टुकड़े फेंकने लगे.

विपक्ष की ओर से आसन की ओर से फेंके गए कागज के कुछ टुकड़े सीधे पीठासीन पीवी मिधुन रेड्डी के चेहरे की ओर गए. पीठासीन पीवी मिधुन रेड्डी ने हाउस ऑर्डर में न होने की बात कहते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. इस घटना को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्ष पर हल्ला बोल दिया है.

Advertisement
वेल में आकर कागज फेंकते विपक्षी सांसद
वेल में आकर कागज फेंकते विपक्षी सांसद

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस घटना को लेकर कहा है कि आज लोकसभा में जो हुआ, वह शर्मनाक आचरण है. उन्होंने कहा कि शालीनता तो एकदम समाप्त हो गई है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चेयर पर जिस तरीके से कागज के टुकड़े फेंके गए हैं, पूरा देश आपका आचरण देख रहा है. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या राहुल गांधी की वजह से पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार कर दिया जाएगा?

कल भी आसन की ओर फेंके गए थे कागज

गौरतलब है कि एक दिन पहले भी विपक्षी दलों ने स्पीकर की ओर कागज उछाले थे. स्पीकर ओम बिरला के आसन पर पहुंचते ही विपक्षी सदस्य यू आर किलिंग डेमोक्रेसी बोलते हुए आसन के सामने पहुंच गए थे और आसन की ओर कागज फाड़कर उसके टुकड़े फेंके थे. स्पीकर ओम बिरला ने इस घटना के बाद कहा था कि मैं गरिमा के साथ सदन चलाना चाहता हूं.

उन्होंने सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी. स्पीकर ओम बिरला जब सदन की कार्यवाही स्थगित कर अपने कक्ष में लौट रहे थे, विपक्ष की ओर से उनके पीछे तख्तियां भी उछाली गई थीं. हालांकि, ये तख्तियां स्पीकर से काफी पहले गिर गई थीं. लोकसभा में आज भी कार्यवाही की शुरुआत वहीं से हुई, जहां कल स्थगित हुई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement