scorecardresearch
 

'एक मिनट, अधीर रंजनजी आपने कैसे फैसला कर लिया...', जब विपक्ष के नेता पर भड़के लोकसभा स्पीकर

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के आठवें दिन की हंगामेदार शुरुआत हुई. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू हुई तो विपक्षी सांसद भी वेल में आ गए. लोकसभा स्पीकर ने इस बीच सदन में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को टोका भी.

Advertisement
X
ओम बिरला और अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटोः पीटीआई)
ओम बिरला और अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटोः पीटीआई)

एक दिन के अवकाश के बाद गुरुवार को जब संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हुई, ऐसा लगा जैसे कार्यवाही की शुरुआत वहीं से हो रही है जहां 21 मार्च को कार्यवाही स्थगित हुई थी. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों दोनों में सदनों में हंगामा हो गया. हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई.

Advertisement

कार्यवाही स्थगित होने के पहले स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू कराई. के ओझा ने सदन पटल पर स्टेटमेंट रखा. इसके बाद विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैंने किसी भी सदस्य को कभी बोलने से नहीं रोका. उन्होंने कहा कि नियमों और प्रक्रियाओं के तहत सभी को बोलने का अधिकार है. स्पीकर ने कहा कि ये सदन आपका अपना है, सभी को बोलने का हक है

इसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कुछ कहा. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेता को टोकते हुए कहा कि एक मिनट, अधीर रंजनजी आपने कैसे फैसला कर लिया कि मैं नहीं बोलने दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं चेयर से कह रहा हूं कि नियमों और प्रक्रिया के अंतर्गत बोलने की इजाजत दूंगा. इसके बाद सत्तापक्ष की ओर से राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगने लगे.

Advertisement

सत्तापक्ष की ओर से नारेबाजी शुरू हुई तो विपक्षी सांसद भी वेल में आ गए और अडानी मुद्दे को लेकर नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी और हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप सदन नहीं चलने देना चाहते. आप सदन में नारेबाजी करना चाहते हैं तो सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित की जाती है.

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी गई श्रद्धांजलि

लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने क्रांतिकारियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की आज ही के दिन शहादत को याद किया. उन्होंने तीनों वीर सपूतों की शहादत को नमन किया और कहा कि इन महान सपूतों की देश की स्वाधीनता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. इनकी शहादत युवा पीढ़ी और हर नागरिक के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगी.

दिवंगत पूर्व सांसदों के निधन पर व्यक्त किया गया शोक

स्पीकर ओम बिरला ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से 13वीं लोकसभा के सदस्य रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यव्रत मुखर्जी, अविभाजित मध्य प्रदेश की कांकेर लोकसभा सीट से 12वीं और 13वीं और छत्तीसगढ़ की कांकेर सीट से 14वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे सोहन पोट्टई, कर्नाटक की चामराज सीट से सांसद रहे आर ध्रुवनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया. सदन में मौन रखकर दिवंगत पूर्व सदस्यों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement