scorecardresearch
 

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर बोले ओम बिरला- पुरानी इमारत 100 साल पुरानी, भूकंप के लिहाज से भी सुरक्षित नहीं

खर्च के मुद्दे पर ओम बिरला ने कहा कि हमने 400 करोड़ से ज्यादा बचाए हैं, नए भवन से और बचत होगी. नये संसद भवन का निर्माण समय पर होगा, उसमें नई तकनीक का और नए सुरक्षा बंदोबस्त का इंतजाम होगा. 

Advertisement
X
सेंट्रल विस्टा का मॉडल (फाइल फोटो)
सेंट्रल विस्टा का मॉडल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर विपक्ष उठा रहा है सवाल
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रोजेक्ट पर दिया बयान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 'आजतक' से खास बातचीत के दौरान नए संसद भवन के निर्माण (सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट) का बचाव किया. उन्होंने कहा नये संसद भवन का निर्माण करना सरकार के अहंकार की बात नहीं है. लोकसभा और राज्यसभा ने सरकार से अनुरोध किया था कि वर्तमान इमारत जो दुनिया में ऐतिहासिक और अद्वितीय है, वह अब 100 साल पुरानी हो गई है. इमारत भूकंप के लिहाज से सुरक्षित नहीं है. यह इमारत कई कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है. 

Advertisement

ओम बिरला ने आगे कहा कि राज्यसभा और सेंट्रल हॉल में बैठना एक मुद्दा है, लेकिन यह नाकाफी है. ग्रीन और डिजिटल इमारत बनाई जा रही है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर 900 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं.

खर्च के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने 400 करोड़ से ज्यादा बचाए हैं, नए भवन से और बचत होगी. नये संसद भवन का निर्माण समय पर होगा, उसमें नई तकनीक का नए सुरक्षा बंदोबस्त का इंतजाम होगा. 

संसद की पुरानी इमारत को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसमें कार्यालय जारी रहेगा. वहां सेमिनार और सम्मेलन होंगे. पुरानी संसद भवन में जो खामियां हैं उनको दूर करके नया बनाया जाएगा. 

संसद के अगले सत्र जो कि जुलाई में शुरू होगा उसको लेकर ओम बिरला ने कहा कि सांसदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी COVID प्रोटोकॉल लागू रहेंगे. सभी सांसदों से वैक्सीन लेने का अनुरोध किया गया है. 440 लोकसभा सांसद अब तक बता चुके हैं कि उन्होंने वैक्सीन ले ली है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर अब तक जितनी भी आपत्तियां जताई गईं, कोर्ट ने उन्हें निरस्त कर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की हरी झंडी दे दी है. लेकिन फिर भी विपक्ष अभी कोरोना काल में इस प्रोजेक्ट को रोकने की अपील कर रहा है. इसी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के कई मंत्री और विपक्ष के नेताओं में तीखी बहस देखने को मिली है. 

Advertisement
Advertisement