लोकसभा में एयर फेयर को लेकर प्राइवेट मेंबर रेजोल्यूशन पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को ऐसा हुआ जब स्पीकर ओम बिरला ने आसन से तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद लवू श्रीकृष्ण देवरायलु का नाम लिया. इस पर टीडीपी सांसद ने कुछ कहा. स्पीकर ओम बिरला ने पूछा कि नहीं बोलना आपको. इसके जवाब में टीडीपी सांसद ने कहा- ऑफ्टर सर. स्पीकर ने पूछा किनके बाद. सांसद के जवाब के बाद स्पीकर ने कहा कि मंत्री के बाद थोड़ी बोलते हो. क्या मंत्री जी के बाद बोलना चाहते हो क्या?
स्पीकर ओम बिरला ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये उस दल के संसदीय दल के नेता हैं तो सोचा कि मंत्री जी से ऊपर हूं. स्पीकर ओम बिरला की इस बात पर पूरे सदन में ठहाके गूंज उठे. स्पीकर ओम बिरला खुद भी हंसी नहीं रोक पाए. इसके बाद लवू श्रीकृष्ण देवरायलु ने बोलना शुरू किया. देवरायलु के बाद जब इंजीनियर शेख राशिद जब बोल रहे थे, स्पीकर ने कहा कि इंजीनियर साहब ये बताओ आपको रोज मौका मिल रहा है. कल भी आपको बोलने का मौका मिला था, आज भी मिल गया. इंजीनयिर राशिद ने स्पीकर को शुक्रिया कहा और यह भी कहा कि तिहाड़ जेल से आ रहा हूं तो आपको दिल बड़ा करना पड़ेगा.
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर महाकुंभ के समय का एक वाकया बताते हुए कहा कि गिरिराज सिंह जी ने एक यात्रा से माहौल को खराब किया हुआ था. उसी को रोकने हम बिहार जा रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना में दिल्ली के एक सज्जन मिले, द्वारका के गोयल जी थे. बोले कि पत्नी की बड़ी इच्छा थी कि महाकुंभ में जाना है लेकिन इतना अधिक किराया है कि कैंसिल कर दिया. इस पर स्पीकर ने कहा कि ट्रेन से भी जा सकते थे. मैं भी ट्रेन से गया था. चंद्रशेखर ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपको अपने ऊपर सोचना चाहिए, आप ही की सरकार में ट्रेन से जाना पड़ रहा. मैंने यहां आकर आवाज उठाई और मंत्री जी को पकड़ा कि भैया रोको यहां, आप यंग आदमी हैं.
स्पीकर ने मुफ्त पानी के लिए वाटर कूलर लगाने के लिए कहा
एडवोकेट चंद्रशेखर ने कहा कि धन्यवाद दूंगा कि इ्होंने किराया कम कराया. अगले दिन अखबार में खबर पढ़ी कि 30-40 फीसदी तक किराया कम हो गया है. इस पर स्पीकर ने मंत्री के राममोहन नायडू की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि मंत्री जी क्या कह रहे हैं ये, बहुत गंभीर मामला है कि मंत्री जी किराया कम करा सकते हैं. इस पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. स्पीकर ओम बिरला ने मंत्री नायडू से ये भी कहा कि हर एयरपोर्ट पर वाटर कूलर लगा दो जहां मुफ्त पानी मिले. नायडू ने कहा कि कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में 10 रुपये की पानी बोतल, 20 रुपये में चाय-कॉफी, 20 में नमकीन और मिठाई भी दे रहे हैं. हर जगह ये करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस देश विरोधियों के साथ', सपा को लेकर बीजेपी ने घेरा तो प्रमोद तिवारी बोले- राणा सांगा हमारे हीरो
एडवोकेट चंद्रशेखर ने अपने संसदीय क्षेत्र नगीना में एयरपोर्ट की मांग करते हुए कहा कि वो एयरपोर्ट बनेगा तो मैं कहूंगा कि मंत्री जी ने बहुत अच्छा काम किया. नहीं बनेगा तो अध्यक्ष जी मैं क्या कहूंगा. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप मांग करते रहना, वर्षों तक. चंद्रशेखर ने कहा कि सालो-साल इसलिए मांग करता रहूंगा अध्यक्ष जी कि जो लोग मुझे सुनते हैं उनको ये पता लगे कि सरकार सुनती नहीं है. सरकार ध्यान उनका रखती है जो चहेते होते हैं, सबका ध्यान नहीं रखती.
स्पीकर ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भी ली चुटकी
इससे पहले जब बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बोल रहे थे, आसन पर आए स्पीकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि वेणुगोपाल जी बड़े ध्यान से सुन रहे हैं तो आप और भी ज्यादा जोश में बोल रहे हैं, आराम से. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस पर कहा कि आशीर्वाद बना रहे लेकिन भीतर से, बाहर से नहीं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि महोदय, हमारे यहां आपकी ननिहाल है और हम आपके ममेरे भाई हैं. पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री के राममोहन नायडू से आग्रह किया कि जीएमआर के समोसे, सब्जी का दाम थोड़ा कम कराइए.