दिल्ली से लंदन जा रहे एक प्लेन की शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है यह निर्णय प्लेन में आग लगने की आशंका के बाद लिया गया. एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक लंदन जाने वाली ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट आग लगने की आशंका कारण शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद नई दिल्ली लौट आई. जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान बीए-142 ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, फ्लाइट लंदन के हीथ्रो के लिए जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 9.53 बजे आग की रोशनी के संकेत मिलने के बाद फ्लाइट के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. मामले की जानकारी तुरंत सभी संबंधित अधिकारियों को दी गई. इसके बाद फैसला लिया गया कि फ्लाइट को नई दिल्ली लौटा दिया जाएगा.
करीब आधे घंटे बाद लैंड हो गया प्लेन
अधिकारियों के मुताबिक सुबह करीब 10.26 बजे उड़ान नई दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गई और करीब 10.55 बजे आपात स्थिति समाप्त कर दी गई. हालांकि, इस मामले में अब तक एयरलाइंस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
IGI एयरपोर्ट में भी घट चुकी है घटना
फ्लाइट में आग लगने का मामला इससे पहले स्पाइसजेट के एक विमान में भी सामने आ चुका है. हालांकि, आग विमान की मेंटेनेंस प्रक्रिया के दौरान लगी थी. इस पर समय रहते काबू पा लिया गया था. घटना दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट में घटी थी.