scorecardresearch
 

Loudspeaker Controversy: मुंबई में 70 फीसदी मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद, गृहमंत्री पाटिल ने कही ये बात

देशभर में लाउडस्पीकर पर जारी विवाद के बीच यूपी सरकार ने इससे संबंधित गाइडलाइंस जारी कर दी है. अब महाराष्ट्र सरकार भी लाउडस्पीकर से जारी गाइडलाइंस जारी करेगी. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप पाटिल ने इस संबंध में सीनियर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज ठाकरे मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर लगातार मुखर हैं
  • विवाद को लेकर मंगलवार को राज ठाकरे के घर रखी गई मीटिंग

अजान विवाद को लेकर महाराष्ट्र में एक नया डेवलपमेंट हुआ है. महाराष्ट्र के DGP ने पुलिस को निर्देश दिया है कि लाउडस्पीकर को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और कानून का सख्ती से पालन कराएं. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग ना हो.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि राज्य की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर तीन मई तक हटाए जाएं वर्ना मस्जिदों के सामने वो हनुमान चालीसा बजाएंगे. MNS के इन तेवरों से शिवसेना परेशान है. राज ठाकरे की राजनीति की ये नई राह शिवसेना की हिंदूवादी राजनीति के लिए परेशानी खड़ी कर रही है.

लाउडस्पीकर विवाद के बीच आजतक ने मुंबई के कुर्ला पूर्व की सुन्नी रजा मस्जिद और बिलाली मस्जिद का रियलिटी चेक किया जिसमें सुन्नी राज मस्जिद में बिना लाउडस्पीकर के मौअजीन अजान देते दिखे. वहीं बिलाली मस्जिद में अजान लाउडस्पीकर से हो रही थी लेकिन आवाज बहुत कम थी.

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई शहर की ज्यादातर मस्जिदों में लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजने शुरू हो गए हैं और 70 फीसदी मस्जिदों में तो लाउडस्पीकर का प्रयोग बंद ही कर दिया गया है. 

Advertisement

राज ठाकरे मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर लगातार मुखर हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मस्जिदों में तीन मई तक लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए गए तो सरकार अंजाम भुगतने को तैयार रहे. राज ने कहा है कि अगर एक दिन में लाउडस्पीकर से 5 बार अजान होगी तो हम दिन में 5 बार लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. मंगलवार को भी अजान विवाद को लेकर राज ठाकरे के घर मीटिंग रखी गई. 

गृहमंत्री पाटिल ने कहा- सरकार जल्द लाएगी गाइडलाइंस

राज ठाकरे की चेतावनी और विवाद को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा है कि हमारी पुलिस राज्य की कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है और अगर किसी आदमी या संगठन से नफरत का माहौल राज्य में बनता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अजान से जुड़ी गाइडलाइंस भी सरकार जल्दी लेकर आएगी. पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त को लाउडस्पीकर के संबंध में एक संयुक्त नीति बनाने का निर्देश दिया गया है. 

बता दें कि लाउडस्पीकर को लेकर उत्तर प्रदेश में भी घमासान मचा हुआ है. मामले को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि लाउडस्पीकर तो बजा सकते हैं लेकिन उसकी आवाज लाउड नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement

यूपी सरकार ने जारी की है ये गाइडलाइंस

यूपी सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि साउंड सिस्टम की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर न जाए. अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही कहा गया है कि नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दी जाए. शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के न निकाली जाए. ये भी कहा गया है कि अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए. अनुमति भई केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए जो पारंपरिक हों. नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए. 

मुस्लिम धर्मगुरूओं ने भी योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. विपक्ष भी योगी के इस आदेश का स्वागत कर रहा है.  रामनवमी और हनुमान जयंती पर अन्य राज्यों में हुई हिंसा की खबरों के बाद योगी सरकार आगामी त्योहारों को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान सख्ती के साथ निर्देशों को पालन करने की हिदायत दी गई. 

थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक धर्मगुरुओं से करेंगे संवाद

Advertisement

थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक को 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद करने का आदेश दिया गया. पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में रहने और रात में वहीं विश्राम करने को कहा गया है. 4 मई तक सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टी निरस्त की गई है. जो छुट्टी पर हैं, उन्हें 24 घंटे के अंदर लौटने का आदेश दिया गया है. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की बात कही गई है. ड्रोन से निगरानी के लिए कहा गया है. इसके अलावा हर दिन पुलिस पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement