scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड ने ठुकराकर दूसरे से की इंगेजमेंट, तो प्रेमी ने बेरहमी से कत्ल करने के बाद की सुसाइड की कोशिश

कर्नाटक में बौखलाए प्रेमी ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि लड़की ने उसे रिजेक्ट करके किसी और से सगाई कर ली थी. पुलिस के हाथ इस वारदात से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज लगी हैं.

Advertisement
X
प्रेमी ने लड़की की हत्या की
प्रेमी ने लड़की की हत्या की

कर्नाटक के दावणगेरे जिले में मोहब्बत में खूनी खेल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बौखलाए प्रेमी ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस वारदात के पीछे जो वजह आई है वो हैरान कर देने वाली है. 

Advertisement

गौरतलब है कि दावणगेरे के पीजे लेआउट में दिनदहाड़े 28 साल की सुल्ताना की हत्या कर दी गई. इस वारदात को उसके प्रेमी चांद पीर ने अंजाम दी है. जांच में ये बात सामने आई है कि लड़की ने उसे रिजेक्ट करके किसी से सगाई कर ली थी. 

छात्रावास में काम करती थी सुल्ताना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुल्ताना छात्रावास में काम करती थी. आज सुबह वो अपने वाहन के पास पहुंची थी. चांद पीर वहां पहले मौजूद था. वाहन के पास ही उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. 

आईसीयू में इलाज चल रहा है आरोपी का इलाज

वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेने और साक्ष्य जुटाने के साथ ही आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया. आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के हाथ इस वारदात से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज लगी हैं.

Advertisement

सुल्ताना से शादी करना चाहता था पीर

बताया कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे और रिलेशनशिप में थे. लेकिन सुल्ताना की मंगनी अयूब नामक शख्स से हो गई थी, जबकि पीर उससे शादी करना चाहता था. इसी बात से वो खफा था. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement