scorecardresearch
 

सरहद पार से आई एक और 'सीमा' को बेचने की फिराक में था उसका प्रेमी, पता चला तो भाग निकली लड़की

पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह बांग्लादेश की 21 वर्षीय सपला अख्तर भी अपने प्यार के लिए जान जोखिम में डालकर सिलीगुड़ी पहुंची. सिलीगुड़ी में सपला प्रेमी के साथ करीब ढाई महीने से रह रही थी. इसी बीच उसे पता चला कि उसका प्रेमी उसे नेपाल में बेच देने की फिराक में है तो सपला के होश उड़ गए. वो भाग निकली. रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
बांग्लादेश से आई सपला अख्तर.
बांग्लादेश से आई सपला अख्तर.

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सीमा हैदर (Seema Haider) अपने प्रेमी सचिन के पास नोएडा पहुंची तो ये मामला सुर्खियों में आ गया. कुछ इसी तरह का एक और केस सिलीगुड़ी में सामने आया है. यहां एक लड़के का बांग्लादेश की लड़की के साथ ऑनलाइन संपर्क हुआ. लड़की युवक से इस कदर प्यार करने लगी कि वो अपना देश छोड़कर भारत आ गई. यहां आने के बाद जब उसे पता चला कि उसका प्रेमी उसका सौदा करने की कोशिश कर रहा है तो लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (West Bengal Siliguri) के एक युवक का बांग्लादेश की लड़की से ऑनलाइन संपर्क हो गया था. दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही. लड़की युवक से इस कदर प्यार करने लगी कि वो अपना मुल्क छोड़कर एक भारत में दाखिल हो गई.

यह भी पढ़ेंः 'हिंदू बन गई हूं... पाकिस्तान भेजा तो मुझे मार देंगे', मुल्क भेजने के नाम पर फफक पड़ती है सीमा हैदर

सूत्रों का कहना है कि 21 साल की सपला अपने प्रेमी के पास सिलीगुड़ी आने के लिए अवैध तरीके से भारत में घुसी थी. सपला करीब ढाई महीने से अपने प्रेमी के साथ सिलीगुड़ी में रह रही थी. एक दिन अचानक उसे पता चला कि जिससे वह प्यार करती है और जिसके लिए वह अपना देश छोड़कर जान जोखिम में डालकर भारत आई है, वो उसे बेच देने की फिराक में है.

Advertisement

एनजीओ ने संदिग्ध हालत में देखा तो किया पुलिस के हवाले

सूत्रों के अनुसार, सपला का प्रेमी उसे नेपाल में बेचने की तैयारी में था. सपला को जब पता चला तो उसका प्यार का नशा तुरंत उतर गया. एक दिन मौका देखकर सपला प्रेमी से बचने के लिए फरार हो गई. सपला बचते हुए सिलीगुड़ी रेलवे जंक्शन पर पहुंची. वह ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रही थी, तभी एक एनजीओ की नजर उस पर पड़ी. एनजीओ ने जब सपला को देखा तो कुछ संदिग्ध लगा,

अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में पुलिस ने किया अरेस्ट

इसके बाद संस्था सदस्यों ने सपला अख्तर को पकड़कर प्रधान नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने सपला से पूछताछ की. इसके बाद उसे अवैध रूप से भारत में घुसने के मामले में अरेस्ट कर लिया. गुरुवार को सपला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. वहीं इस मामले में पुलिस सपला के प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

क्या है सीमा हैदर और सचिन की कहानी?

बता दें कि नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा और पाकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा हैदर के बीच पबजी गेम खेलते-खेलते प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया और बातों का सिलसिला शुरू हो गया. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और मिलने का फैसला किया.

Advertisement

सीमा और सचिन पहले नेपाल में मिले. कथित तौर पर वहां एक मंदिर में शादी की. इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर नोएडा आ गई. यहां पता चला तो पुलिस ने सीमा और सचिन को अरेस्ट कर लिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दे दिया. फिलहाल जांच एजेंसियां इस मामले की तफ्तीश में जुटी हैं. 

(रिपोर्ट: जॉयदीप बाग)

Advertisement
Advertisement