scorecardresearch
 

लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ फर्जी CISF कर्मी, वर्दी पहनकर घूम रहा था

लखनऊ एयरपोर्ट पर CISF की वर्दी पहन फर्जी CISF कर्मी बन कर घूम रहे एक शख्स को पकड़ा गया है. आरोपी का नाम सचिन कुमार राठौर है. वह हरदोई जिला के धरमपुर अंझी का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से दो फर्जी एएसआई पद की आईडी कार्ड मिले जिसपर सचिन कुमार राठौर सहायक उप निरीक्षक लिखा गया था.

Advertisement
X
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया फर्जी CISF कर्मी
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया फर्जी CISF कर्मी

लखनऊ एयरपोर्ट पर CISF की वर्दी पहन फर्जी CISF कर्मी बन कर घूम रहे एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. आरोपी शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों पर नजर रखते हुए CISF कर्मियों ने ही उसे पहचान लिया और पूछताछ कर लखनऊ के सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान सचिन कुमार राठौर के रूप में हुई है. वह हरदोई जिला का रहने वाला है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग ढाई बजे एक संदिग्ध व्यक्ति, सीआईएसफ की एएसआई पद की वर्दी पहनकर डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल एलाइटिंग पॉइंट के आसपास और सिटी साइड एरिया में घूम रहा था. जिस पर संदेह होने पर असली सीआईएसएफ के स्टाफ ने पूछताछ की तो वो एकदम हक्का बक्का रह गया और घबरा गया. आरोपी के हाव भाव से असली सीआईएसएफ कर्मियों ने भांप लिया कि यह बहरूपिया है, जिसकी सूचना तुरंत डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर तैनात कर्मियों ने अपने सीनियर ऑफिसर्स को दी. जिसके बाद सीआईएसएफ द्वारा उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू की गई.

पूछताछ में सामने आया कि, आरोपी का नाम सचिन कुमार राठौर है. वह हरदोई जिला के धरमपुर अंझी का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से दो फर्जी एएसआई पद की आईडी कार्ड मिले जिसपर सचिन कुमार राठौर सहायक उप निरीक्षक लिखा गया था. पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति से सीआईएसएफ से संबंधित सवाल जवाब किए गए लेकिन आरोपी कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके चलते उसे बरामद सामान के साथ सीआईएसएफ वालों ने सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया. 
 
वहीं सरोजनी नगर पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि,फर्जी सीआईएसएफ कर्मी का उसके गांव में पाटीदारों से विवाद चल रहा है जिसको लेकर उसने दबाव और भौकाल बनाने के चक्कर में फर्जी सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर एयरपोर्ट पहुंचा था और वहां फोटो खींचकर अपने पटीदारों पर दवाब बनाकर उनको गुमराह करना चाहता था, ताकि पाटीदारो में उसका और उसके घर वाले का दबदबा बन सके, लेकिन उसके मंसूबे पर पानी फिर गया और उससे पहले ही असली सीआईएसएफ कर्मियों ने सचिन को धर दबोचा. बता दें कि,कुछ दिन पहले भी लखनऊ एयरपोर्ट पर फर्जी सीआईएसएफ कर्मी पकड़े गए थे. लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर फर्जीवाड़ा करने का यह दूसरा मामला सामने आया है.
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement