उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने छुट्टी के लिए पुरानी परंपरा बदलते हुए अब नई व्यवस्था लागू कर दी है जिसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ही अवकाश दिया जा सकेगा ऐसा करने वाला एकलौता उत्तर प्रदेश का डिपार्मेंट हो गया है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश का लोक निर्माण विभाग (PWD) में पहले अवकाश लेने की व्यवस्था यह थी कि अपने उच्च अधिकारी को मौखिक रूप में सूचना देकर, या लिखित एप्लीकेशन देने के बाद ही अवकाश मिलता था. नई व्यवस्था के लागू होने के बाद अब ऐसा नहीं होगा. पुरानी व्यवस्था को बदलते हुए विभाग अध्यक्ष एके जैन ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें PWD का एक ऑनलाइन ऐप तैयार किया गया है.
उस ऐप पर जिस कर्मचारी को अवकाश चाहिए अपनी डिटेल को अपडेट करना होगा, जिसे सभी लोग देख सकेंगे. इससे वह जान सकेंगे कि संबंधित अधिकारी छुट्टी पर हैं. यहां तक उसके दस्तावेज भी अपडेट हो जाएंगे जिसको लेकर विभाग अध्यक्ष ने सभी को निर्देशित कर दिया है. नए नियम के द्वारा अब सभी को अवकाश ऑनलाइन ही लेना पड़ेगा.
हालांकि अब ऑनलाइन अवकाश के लिए अप्लाई करने पर कई ऐसे कर्मचारियों को दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है जो रिटायरमेंट के करीब है और ऐप और फोन का प्रयोग ज्यादा नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने इस परेशानी को अपने उच्च अधिकारियों को भी बताया है.