लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तेज आंधी से एक बड़ा होर्डिंग गिर गया. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक स्कॉर्पियो कार नीचे दब गई. साथ ही तीन लोगों के दबने की भी खबर सामने आई. पुलिस ने मलबे में दबे तीन घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा. लेकिन इनमें से दो (मां और बेटी) की जान चली गई.
44 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बोर्ड के मलबे के नीचे दबा व्यक्ति मदद मांग रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बहुत बड़ा बोर्ड आंधी से गिर गया.
मां-बेटी की गई जान
बताते चलें कि इस हादसे में 38 वर्षीय प्रीति जग्गी की मौत हो गई. प्रीति दीपक लूथरा की पत्नी थीं जो कि HL सब्जी मंडी, थाना इंदिरा नगर, गाजीपुर की रहने वाली थीं. वो अपनी 15 साल की बेटी कुमारी एंजेल के साथ फिनिक्स मॉल घूमने निकली थीं. इस दौरान ड्राइवर सरताज उनकी गाड़ी चला रहा था. अचानक होर्डिंग गिरने से यह हादसा हो गया, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई. हालांकि ड्राइवर का इलाज जारी है.
घायल शख्स को किया जा रहा रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक पुलिसबल मौके पर मौजूद रहा और घायलों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया लेकिन दो लोगों ने दम तोड़ दिया.
बोर्ड के नीचे फंसी कार
जानकारी के मुताबिक इस होर्डिंग को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई. होर्डिंग के नीचे एक स्कॉर्पियो कार फंसी हुई थी. हादसे के तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंच गई.
वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि यह होर्डिंग प्रचार आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस स्टेडियम में हाल ही IPL के मैच भी हुए हैं.
नया-नवेला स्टेडियम
लखनऊ के इस स्टेडियम को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. साल 2018 में इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था.